भोपाल/दिल्ली| पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन से देश के सियासी गलियारों में शोक की लहर है. अरुण जेटली का पार्थिव शरीर उनके घर से बीजेपी ऑफिस लाया गया. जहां मध्य प्रदेश समेत देश के दिग्गज नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
अरुण जेटली को राजनेताओं ने दी श्रद्धांजलि मध्य प्रदेश के पू्रर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अरुण जेटली के घर पहुंचकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. शिवराज सिंह ने कहा है कि अरुण जेटली के निधन से भारतीय राजनीति के सबसे उदीमान सूर्य का अंत हुआ है. वो भाजपा के रणनीतिकार थे और न्यू इंडिया के शिल्पकार थे.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा ने कहा कि अरुण जेटली बहुत शालीन व्यक्ति थे. वो एक बहुत अच्छे नेता, अच्छे वक्ता और बहुत ही अच्छे राजनेता थे.मथुरा सांसद हेमा मालिनी का कहना है कि अरुण जेटली का जाना पार्टी के लिए बहुत बड़ी हानि है. उनके जाने से बीजेपी ने एक बहुत अच्छा नेता खो दिया है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देते हुए उनके साथ के अपने अनुभवों को साझा किया है. वहीं आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भी दिल्ली में अरुण जेटली के घर पहुंचकर उनको श्रद्धांजलि दी है.