भोपाल। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का दिल दौरा पड़ने से निधन हो गया. सुषमा स्वराज ने दिल्ली के एम्स में आखिरी सांस ली. बता दें पूर्व विदेश मंत्री लंबे समय से बीमार चल रहीं थीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित कई राजनीतिक दिग्गजों ने सुषमा स्वराज के निधन पर शोक जताया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि सुषमा जी का निधन एक व्यक्तिगत क्षति है. उन्हें भारत की हर चीज के लिए याद किया जाएगा. मेरे विचार उनके परिवार, समर्थकों और प्रशंसकों के साथ इस बेहद दुर्भाग्यपूर्ण समय में हैं.
पीएम मोदी ने दूसरे ट्वीट में कहा कि मैं उस तरीके को नहीं भूल सकता, जिस तरह से सुषमा जी ने पिछले 5 सालों में EAM के रूप में अथक परिश्रम किया था. यहां तक कि जब उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था, तब भी वह अपने काम के साथ न्याय करने के लिए हर संभव कोशिश करती थीं. अपने मंत्रालय के मामलों के साथ बनी रहती थी. भावना और प्रतिबद्धता अद्वितीय थीं.
वहीं मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री,बहन सुषमा स्वराज जी के निधन की ख़बर सुनकर स्तब्ध हूं.दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि.ईश्वर से प्रार्थना है कि उनके परिजनों, समर्थकों को ये दुख सहन करने का संबल प्रदान करें.
इसी तरह पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि हमारी सुषमा दीदी हम सभी को छोड़कर चली गईं. अस्वस्थ होने के बावजूद भी वे विदिशा सहित प्रदेश की जनता की सेवा करती रहीं है. मुझे उनसे हमेशा ही जनसेवा की प्रेरणा मिली. दीदी आप जहां कहीं भी हों, आपका आशीर्वाद सदैव मिलता रहे, यही ईश्वर से प्रार्थना है.
वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि कई दशकों से भारतीय राजनीति को दिशा देने वाली सुषमा जी ने विदेश मंत्री रहते हुए सोशल मीडिया का एक ताकत के रूप में उपयोग किया. उन्होंने लोगों की समस्याओं का निराकरण कर लोगों के दिल जीतने का काम किया. आपकी कर्मठता हम सभी को प्रेरित करती रहेंगी. आप सदैव दिलों में जिंदा रहेंगी.
इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने ट्वीट कर कहा कि आदरणीय सुषमा दीदी के निधन के समाचार से स्तब्ध हूं. वे दूरदर्शी और सामाजिक सरोकार से जुड़ी राजनेता थीं. सुषमा स्वराज एक विजनरी राजनेता थीं. उनके काम में विजन देखने को मिलता था. अपने स्वास्थ्य की चिंता किए बगैर लगातार जनता की सेवा की.
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय बीजेपी की ओजस्वी नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जी का निधन देश और पार्टी के अलावा मेरी व्यक्तिगत क्षति है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और परिवार को ये दुख सहने का साहस दे.
मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने ट्वीट कर कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज के निधन की खबर बहुत दुखद है. मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति और परिवारजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
सुषमा स्वराज के निधन पर लगातार सभी राजनीति दिग्गज ट्वीट कर शोक जता रहे हैं. वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर कहा कि पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के आकस्मिक निधन की खबर ने मुझे स्तब्ध कर दिया है. ईश्वर उनकी दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिजनों को इस भारी दुख को सहन करने की शक्ति दे.
बीजेपी के पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि पूर्व विदेश मंत्री के यूं हम सबके बीच से अचानक चले जाने से मैं व्यक्तिगत तौर पर व्यथित हूं, और शोक की इस घड़ी में परमपिता परमात्मा से हम सबकी मार्गदर्शक और अभिभावक सुषमा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.
बीजेपी सांसद प्रहलाद पटेल ने ट्वीट कर कहा कि सुषमा स्वराज जी की वाणी, ऊर्जा का संचार करती थी, आज वो मौन हो गई है. मैं इस दुख में निशब्द हो गया हूं. श्रृद्धांजलि अर्पित करता हूं.
इसी क्रम में पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने ट्वीट कर कहा कि आज के दुखद निधन से राजनीतिक क्षितिज का एक तेजस्वी सितारा अस्त हो गया है. वे स्पष्ट वक्ता, क्षमतावान संगठन कार्यकर्ता, कुशल प्रशासक के तौर पर हमेशा याद की जाएंगी. संसद, संगठन, सरकार में मेरी सहेली, सहयोगी बहन सुषमा को हार्दिक श्रद्धांजलि.
मध्यप्रदेश कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा ने भी ट्वीट कर सुषमा स्वराज के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि पूर्व विदेश मंत्री, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री सुषमा स्वराज जी की आकस्मिक निधन की खबर सुनकर हतप्रभ हूं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.
पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पचौरी ने ट्वीट कर कहा कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुषमा स्वराज के दुखद निधन से व्यथित हूं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे और उनके परिजनों को अपार दुख सहने की क्षमता प्रदान करे.
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ट्वीट कर कहा सुषमा स्वराज जी के निधन से सार्वजनिक जीवन में जो रिक्तता आई है, उसकी पूर्ति संभव नहीं है. मैं ईश्वर से कामना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति और हम सभी परिजनों को यह दुख बर्दाश्त करने की शक्ति प्रदान करें.
कांग्रेस सासंद नकुलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज जी के असामयिक निधन के बारे में जानकर गहरा सदमा और दुख हुआ. उनके परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी संवेदना,ईश्वर उन्हें यह दुःख सहन करने के लिए संबल प्रदान करें.