भोपाल।मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में 12 सीटें मालवा-निमाड़, बुंदलेखंड और मध्य भारत की शामिल हैं. जिनमें मालवा की पांच, निमाड़ की दो ,बुंदेलखंड की दो सीटें, मध्यप्रदेश भारत की दो और महाकौशल की एक सीट पर दोनों दलों के बीच कांटे की टक्कर है. इन 12 सीटों पर किस पार्टी का प्रत्याशी मजबूत है और किसे कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल जो समीकरण हैं, उनके मुताबिक, 1998 में कांग्रेस का गढ़ रहे मालवा-निमाड़ में बीजेपी की स्थिति मजबूत नजर आ रही है. इसका एक कारण ये भी है कि ये उपचुनाव दल बदलू प्रत्याशियों के बीच लड़ा जा रहा है जिसका कहीं न कहीं राजनीतिक समीकरणों पर असर पड़ रहा है.
मालवा-5 सीटें
सांवेर विधानसभा सीट पर कांटे का मुकाबला
प्रदेश की सबसे हॉट सीट पर सिंधिया के सेनापति तुलसी सिलावट और दिग्विजय के करीबी प्रेमचंद गुड्डू के बीच कांटे की टक्कर है. यहां भाजपा के छोटे से लेकर बड़े नेताओं ने अपनी ताकत झोंक दी. हालांकि कांग्रेस के प्रेमचंद गुड्डू, विधायक जीतू पटवारी के साथ पसीना बहाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. बीजेपी ने यहां हर घर नल- हर घर जल और सांवेर तक मेट्रो लाने का वादा लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की. इसका कितना फायदा बीजेपी को मिलता है ये 10 नवंबर के बाद पता चलेगा.
बदनावर विधानसभा सीट पर मजबूत स्थिति में बीजेपी
धार जिले की बदनावर सीट पर शिवराज सरकार में उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव का मुकाबला उनके मुख्य सिपहसलार रहे कमल सिंह पटेल से है. शुरुआती दौर में राजवर्धनसिंह दत्तीगांव एकतरफा नजर आ रहे थे, लेकिन जैसे-जैसे चुनावी पारा चढ़ता गया, कांग्रेस के कमल पटेल मुकाबले में आ गए. हालांकि, मजबूत यहां भाजपा के दत्तीगांव ही हैं. कांग्रेस से भाजपा में आए राजवर्धन सिंह सिंधिया के नजदीकी हैं. इस सीट पर गुजराती राजपूत और पाटीदारों के वोटर्स निर्णायक स्थिति में है. कांग्रेस प्रत्याशी कमल सिंह पटेल गुजराती राजपूत समाज से आते हैं. इसके अलावा पाटीदार समाज के वोट बैंक की संख्या ज्यादा है. जातिगत समीकरण के चलते बदनावर उपचुनाव बड़ा दिलचस्प हो गया है. हालांकि जीत किसी की भी हो, इस सीट पर राजपूत समाज का दबदबा बरकरार रहने वाला है.
सुवासरा सीट पर बीजेपी मजबूत
मंदसौर जिले की सुवासरा विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग और कांग्रेस के राकेश पाटीदार के बीच मुकाबला है. लेकिन यहां भाजपा के हरदीप सिंह डंग मजबूत स्थिति में हैं. डंग की छवि मिलनसार नेता के रूप में है. इसका एक कारण ये भी है कि इनका पूरा जीवन राजनीति में बीता है सरपंच से शुरुआत की थी, जिस कारण जमीनी पकड़ मजबूत है. दूसरा शिवराज सिंह ने हरदीप के पक्ष में खूब सभाएं की हैं. हालांकि कांग्रेस के राकेश पाटीदार के पक्ष में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी और प्रियव्रत सिंह ने माहाल बनाया है लेकिन कांग्रेस के राकेश पाटीदार को यहां भारी संघर्ष करना पड़ रहा है. क्योंकि किसान आंदोलन के दौरान हुई आगजनी के लिए भी पोरवाल समाज इनसे खासा नाराज है.
हाटपीपल्या विधानसभा सीट पर बीजेपी मजबूत
देवास जिले की हाटपीपल्या विधानसभा सीट की बात करें तो ये सीट कई मायनों में महत्वपूर्ण है. कांग्रेस प्रत्याशी राजवीर सिंह बघेल के पक्ष में माहौल बनाने के लिए कांग्रेस ने कई रैलियां की बावजूद इसके बघेल, भाजपा प्रत्याशी मनोज चौधरी से पिछड़ते हुए नजर आ रहे हैं. क्योंकि मुख्यमंत्री की सभा के बाद यहां जनता का पक्ष मनोज चौधरी की तरफ ज्यादा दिखाई दे रहा है. हालांकि मनोज चौधीर को पूर्व मंत्री दीपक जोशी की नाराजगी का भी असर चुनाव में देखने को मिल सकता है, वैसे ये आने वाला समय ही बताएगा कि राजनीति का ये ऊंट अब किस करवट बैठेगा. इस सीट पर सबसे ज्यादा अनुसूचित जाति, खाती, राजपूत, पाटीदार और सेंधव समाज निर्णायक माने जाते हैं. जो किसी भी चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं.
आगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के वानखेड़ आगे
भाजपा के गढ़ में मनोहर ऊंटवाल के बेटे मनोज परंपरागत वोटों के भरोसे हैं. बीजेपी को लग रहा था कि विधायक पिता मनोहर ऊंटवाल के निधन के बाद खाली हुई इस सीट पर बेटे को सहानुभूति के वोट मिलेंगे. लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा है. मनोज ऊंटवाल की जमीनी सक्रियता कभी रही नहीं है, इस कारण उन्हें कदम-कदम पर मुश्किलें आ रही हैं. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी विपिन वानखेड़े को इलाके में बने रहने का फायदा मिल रहा है.
निमाड़- 2 सीटें
नेपानगर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी मजबूत