भोपाल। राजधानी के कोलार थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि कोलार पुलिस ने उन्हें मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है, मामले में कुल 11 आरोपी शामिल थे.
हत्या के मामले में फरार चल रहे नौ आरोपी गिरफ्तार, कोलार थाने का मामला - भोपाल क्राइम
भोपाल की कोलार पुलिस ने हत्या के मामले में फरार नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसके बाद आज पुलिस को यह सफलता मिली है.
![हत्या के मामले में फरार चल रहे नौ आरोपी गिरफ्तार, कोलार थाने का मामला accuse arrested](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8142150-1086-8142150-1595502633326.jpg)
भोपाल में कोलार पुलिस ने नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जो हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे थे. बता दें कि मामला मार्च 2020 का है, होली के आस-पास जब किसी बात को लेकर इनका विवाद हुआ था और इसी दौरान आरोपियों ने हमला किया था, जिसमें 11 लोग शामिल थे. दो आरोपियों को पुलिस ने वारदार के समय ही गिरफ्तार कर लिया था. अब बचे नौ आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है.
हत्या के नौ आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए नौ आरोपियों को कजली खेड़ा से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि इन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.