भोपाल।अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की वजह से पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद कर दी गई थी, साथ ही कानून व्यवस्था के मद्देनजर पूरे प्रदेश में धारा-144 लागू कर दिया गया था, लेकिन अब फैसला लिया गया है कि सभी पुलिसकर्मियों को छुट्टियां दी जाएंगी. साथ ही अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही पुलिस के जवानों को साप्ताहिक अवकाश भी दिया जाएगा. जिन पुलिस कर्मियों ने आवेदन किया है उनकी छुट्टियां मंजूर की जाने लगी हैं.
पुलिसकर्मियों को अब मिलेंगी छुट्टियां, अयोध्या मामले पर फैसले की वजह से थीं रद
आयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की वजह से सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद कर दी गई थी, लेकिन अब पुलिस के जवानों को अवकाश देने का फैसला लिया गया है. साथ ही अधिकारियों का ये भी कहना है कि जल्द ही साप्ताहिक अवकाश भी पुलिसकर्मियों की दिए जाएंगे.
पुलिसकर्मियों को अब मिलेंगी छुट्टियां
एएसपी दिनेश कुमार कौशल ने बताया कि, पुलिस की छुट्टी कुछ विशेष परिस्थितियों में ही रोकी जाती है, हालात कंट्रोल मे होने के बाद छुट्टी शुरू कर दी जाती है, फिलहाल अयोध्या मामले के बाद हालात काबू में हैं, इसलिए छुट्टियां फिर शुरू कर दी गई हैं
वहीं सप्ताहिक छुट्टी को लेकर पुलिसकर्मी की मांग पर अधिकारियों को कहना है कि, कुछ जगहों पर साप्ताहिक अवकाश मिल रहे हैं और जहां नहीं मिल रहे हैं उन्हें जल्द ही शुरू किया जाएगा.