मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिसकर्मियों को गाड़ी से मुर्गा निकालना पड़ा महंगा, तीन पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड - मुर्गा वाहन

भोपाल में बीती रात तीन पुलिसकर्मियों को मुर्गा वाहन से मुर्गा निकालने पर वाहन चालक की शिकायत के बाद ससपेंड कर दिया गया है.

Policemen suspended for removing cock from cock vehicle
पुलिसकर्मियों को मुर्गे की गाड़ी से मुर्गा निकालना पड़ा महंगा, तीन पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड

By

Published : May 14, 2020, 9:55 PM IST

भोपाल। राजधानी में एमपी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात तीन पुलिसकर्मियों का मुर्गा निकालना भारी पड़ गया. दरअसल तीन पुलिसकर्मियों का एक मुर्गा वाहन से मुर्गा निकालने का मामला सामने आया. जिसके बाद वाहन चालक ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी. जिसके बाद तीनों पुलिसकर्मियों को संस्पेंड कर दिया गया है, वहीं तीनों पुलिसकर्मी इस घटना से मुकरते नजर आ रहे हैं.

राजधानी भोपाल के एमपी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. जिसमें एक एसआई सहित दो हेड कांस्टेबल शामिल हैं, बताया जा रहा है कि बीती रात यह तीनों पुलिसकर्मी ने एक मुर्गा गाड़ी को रोका और डरा धमका कर उसके वाहन से मुर्गा निकाल लिए. जिसके बाद वाहन चालक ने मामले की शिकायत पुलिस को की, पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो तीनों पुलिसकर्मी इसमें शामिल पाए गए.

जिसके बाद इस मामले में एक एसआई सहित दो हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं आला अधिकारियों का कहना है कि इन तीनों को सिर्फ इस शिकायत के कारण नहीं बल्की पहले भी इनकी शिकायत आ चुकी है, जिसपर इन्हें सस्पेंड किया गया है. इसमें सस्पेंड हुए अधिकारियों के नाम हैं, हेडकंस्टेबल मिथलेश थाना एम पी नगर, हेडकांस्टेबल चेतन सिंह थाना हबीबगंज को सस्पेंड किया गया है. वहीं इस मामले में आला अधिकारी मीडिया के सामने कुछ बोलने से बचते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details