मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में पुलिस की दरियादिली की कई तस्वीरें, फर्ज निभाने के साथ मानवता की मिसाल पेश कर रहे कोरोना वॉरियर्स - राजधानी

सामान्य दिनों में पुलिस की छवि जनता की नजर में खासी अच्छी नहीं थी, लेकिन लॉकडाउन में पुलिस की ऐसी कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें उनकी दरियादिली साफ देखी जा सकती है. पढ़िए पूरी खबर...

helping policemen
मददगार पुलिस

By

Published : May 25, 2020, 6:03 PM IST

Updated : May 26, 2020, 9:42 AM IST

भोपाल। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर इमरजेंसी सर्विसेज और पुलिस के जवान ही नज़र आते हैं. वहीं लॉकडाउन के दौरान पुलिस की अलग-अलग तस्वीरें भी सामने आ रही हैं. पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी तो निभा ही रहे हैं साथ ही जरूरतमंदों और गरीबों की भी आगे आकर मदद कर रहे हैं. पुलिस कहीं जरुरतमंदों के लिए खाना बनाकर बांट रही है तो कहीं पलायन कर रहे मजदूरों को जूते-चप्पल वितरित करते हुए नजर आ रही है.

पुलिस की दरियादिली

सामान्य दिनों में पुलिस की छवि जनता की नजर में खासी अच्छी नहीं थी, लेकिन लॉकडाउन में पुलिस की ऐसी कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें उनकी दरियादिली साफ देखी जा सकती है. पुलिस की जनसेवा के लिए कहीं जनता उन पर फूल बरसा रही है तो कहीं ताली बजाकर उनका स्वागत कर रही है. लॉकडाउन में पुलिस के जवान लोगों की सुरक्षा के लिए लगातार सड़कों पर तैनात हैं.

जरुरतमंदों को खाना बांटती पुलिस

ईमानदारी से निभा रहे फर्ज

पुलिसकर्मी इस कोरोना काल में जितनी ईमानदारी से अपना फर्ज निभा रहे हैं, उतनी ही चिंता उन्हें गरीबों और जरूरतमंदों की भी है. राजधानी के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस की रसोई भी लगातार जारी है, जहां से सैकड़ों जरूरतमंदों को हर दिन खाना पहंचाया जा रहा है. कमला नगर थाना पुलिस आस-पास की बस्तियों में हर दिन करीब एक हजार से ज्यादा पैकेट खाना वितरित कर रही है. वहीं टीटी नगर थाना पुलिस भी अपने स्टॉफ के अलावा जरूरमंदों के लिए रोज़ खाना तैयार कर रही है. इतना ही नहीं जिला पुलिस हाईवे से निकलने वाले उन मजदूरों और श्रमिकों को जूते-चप्पल भी वितरित कर रही है, जो अपने घरों के लिए दूसरे राज्यों से पैदल ही निकल गए हैं.

गरीबों के लिए खाना बनाती पुलिस
मजदूर को जूते-चप्पल देते पुलिसकर्मी

मजदूरों की मदद

प्रदेश भर में डायल 100 के एफआरवी वाहन मेडिकल सुविधा भी लोगों को दे रहे हैं. कई लोग दवाईयों के लिए भी डायल-100 पर कॉल कर रहे हैं और कुछ मिनटों में ही पुलिस के जवान लोगों को दवाईयां तक उपलब्ध करवा रहे हैं. हाईवे पर जितना हो सके पुलिस के जवान मजदूरों को घर तक या उनके राज्यों तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. इतना ही नहीं पुलिस अधिकारी लोगों के साथ साथ जानवरों की भी चिंता कर उनकी व्यवस्था कर रहे हैं.

जानवरों का भी रख रहे ख्याल
Last Updated : May 26, 2020, 9:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details