मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल गैंगरेप कांड के आरोपियों की रिमांड लेगी पुलिस, हो सकते हैं कई खुलासे - भोपाल रेलवे स्टेशन

भोपाल रेलवे स्टेशन के गेस्ट हाउस में नौकरी का झांसा देकर युवती से गैंग रेप करने वाले आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश करेगी. जहां से आरोपियों की रिमांड मांगी जाएगी. पुलिस आरोपियों से पूछताछ करना चाहती है जिससे और भी मामलों का खुलासा हो सके. पढ़िए पूरी खबर..

Police will take remand of gang rape accused
गैंगरेप के आरोपियों की रिमांड लेगी पुलिस

By

Published : Sep 27, 2020, 4:59 PM IST

Updated : Sep 27, 2020, 5:13 PM IST

भोपाल। भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 के वीआईपी गेस्ट हाउस में युवती के साथ गैंगरेप हुआ है. मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश करेगी और रिमांड मांगेगी. पुलिस को आशंका है कि आरोपियों ने युवती को नौकरी का झांसा देकर कुछ और युवतियों को भी अपना शिकार बनाया होगा, इसके अलावा कोल्ड ड्रिंक में मिलाए गए नशीले पदार्थ को लेकर भी पुलिस तफ्तीश कर रही है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपियों ने यह नशीली दवाई कहां से खरीदी और यह दवाई कौन सी है.

भोपाल गैंगरेप कांड के आरोपियों की रिमांड लेगी पुलिस

ये भी पढ़ें-रेलवे स्टेशन गैंगरेप मामला: रेलवे ने दोनों कर्मचारी आरोपियों को किया निलंबित

रेलवे के दो अफसर राजेश तिवारी और आलोक मालवीय को पुलिस ने युवती के साथ गैंग रेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. दोनों ने युवती को नौकरी दिलाने का झांसा दिया और फिर उसे नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ रेलवे के गेस्ट हाउस में बारी-बारी से बलात्कार किया. जिसके बाद युवती ने इसकी शिकायत भोपाल जीआरपी थाना पुलिस से की है.

Last Updated : Sep 27, 2020, 5:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details