मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नए साल पर ड्रंक एंड ड्राइव करना पड़ेगा महंगा, होगी कार्रवाई - भोपाल शराब पीकर गाड़ी चलाने पर रोक

नए साल को लेकर भोपाल में जगह-जगह सुरक्षा तैनात कर दी गई है. गाइडलाइन के तहत पार्ट्रियों को अनुमति दी गई है. वहीं शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर भी चालानी कार्ऱवाई की जाएगी.

police-will-take-action-on-drinking-and-driving-on-new-year
भोपाल में पुलिस बल तैनात

By

Published : Dec 31, 2020, 3:10 PM IST

भोपाल।कुछ घंटों के बाद नया साल दस्तक देगा. साल 2021 रात 12 बजे से शुरू हो जाएगा. वहीं भोपाल पुलिस भी नए साल में जगह-जगह हो रही पार्टियों और लोगों को हादसे से बचाने के लिए सक्रिय हो गई है. जगह-जगह बैरिकेडिंग कर चेकिंग करेगी. शहर में डिस्ट्रिक्ट पुलिस की 1600 और एसएफ के 400 जवान सड़क पर उतरेंगे. शहर भर में 100 चेकिंग पॉइट लगाकर चेकिंग की जाएगी.

सुरक्षा व्यवस्था

2000 पुलिस बल उतरेगा सड़क पर

एएसपी राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि नए वर्ष पर रात 12 बजे के बाद पूरी तरह से शासन की गाइडलाइन के अनुसार लोगों को पार्टियां करने से बंद किया जाएगा. जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया जाएगा. दो हजार की संख्या में पुलिस बल पूरे शहर भर में मोर्चा संभालेगा.

ब्रेथ एनालाइजर से की जाएगी चेकिंग

शहर में वाहन चेकिंग का दौर जारी रहेगा. ब्रेथ एनालाइजर से चेकिंग की जाएगी. अगर कोई व्यक्ति ड्रिंक करके गाड़ी चलाएगा या ओवरस्पीडिंग गाड़ी चलाएगा तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उसे चालानी कार्रवाई के साथ जेल की हवा खानी पड़ सकती है.

रात 2 बजे तक पुलिस करेगी चेकिंग

भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने गाइडलाइन तय करते हुए रात 12 बजे तक ही पार्टी करने की अनुमति दी है. वहीं पुलिस भी रात 2 बजे तक चेकिंग करती रहेगी. जिसमें शहर के मुख्य जगह पर बैरिकेडिंग की जाएगी. थाना पुलिस द्वारा 57 जगहों पर बैरिकेडिंग की जाएगी. ट्रैफिक पुलिस को मिलाकर 100 जगहों पर आउटर और इंटर में चेकिंग की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details