भोपाल। राजधानी भोपाल में पुलिस थानों में जब्त वाहनों की अब नीलामी की जाएगी. इसे लेकर पुलिस ने खाका तैयार कर लिया है, ताकि उनका रिकॉर्ड भी बना लिया जाए. इसमें लगभग 40 थानों में से गाड़ियां नीलाम की जाएंगी.
पुलिस जल्द करेगी जब्त वाहनों की नीलामी, 40 थानों से 811 गाड़ियों की लिस्ट हुई तैयार - auction of vehicles
भोपाल में पुलिस जल्द ही गाड़ियों की नीलामी करने वाली है. जिसमें 40 थानों से 811 गाड़ियां नीलाम होंगी.
जब्त वाहनों की होगी नीलामी
एएसपी दिनेश कौशल के अनुसार अभी तक लगभग 811 वाहनों को नीलाम किया जाएगा. पुलिस ने गाड़ियों की रिपोर्ट एसडीएम को भेज दी है. पुलिस लगातार उन वाहनों के मालिकों से संपर्क भी कर रही है. पुलिस ने लिस्ट जारी कर सभी थानों के वाहनों की संख्या बता दी है.
Last Updated : Nov 6, 2019, 1:25 PM IST