मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था और हादसों पर नियंत्रण के लिए हाईटेक गैजेट्स खरीदेगी पुलिस - better traffic system

मध्यप्रदेश में बेतरतीब ट्रैफिक और सड़क हादसों की रोकथाम के लिए अब पुलिस आधुनिक जमाने के साथ साथ आधुनिक उपकरणों का भी इस्तेमाल करने वाली है. पुलिस मुख्यालय ने नए हाई टेक गेजेट्स खरीदने की तैयारी कर ली है.

Police will buy hi-tech gadgets for better traffic system
बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था के लिए हाईटेक गैजेट्स खरीदेगी पुलिस

By

Published : Feb 6, 2020, 4:17 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश में बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था और आए दिन होने वाले सड़क हादसे थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. पुलिस और प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद भी प्रदेश में हर साल हादसों में होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. लिहाजा अब पुलिस मुख्यालय इन हादसों की रोकथाम और ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नए और हाईटेक गैजेट्स खरीदने की तैयारी कर रही है.

बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था के लिए हाईटेक गैजेट्स खरीदेगी पुलिस


पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही चौक चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों को वाहनों की रफ्तार मापने के लिए स्पीड लेजर गन दी जाएगी, जिससे वाहनों की स्पीड को चेक किया जा सकेगा. साथ ही ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए साउंड मीटर भी लिए जा रहे हैं, जिनसे वाहनों की ध्वनि को चेक किया जा सकेगा. इसके अलावा कई बार चालान काटते वक्त वाहन चालक और पुलिसकर्मी के बीच विवाद हो जाता है, इसी विवाद को रिकॉर्ड करने के लिए ट्रैफिक जवानों को बॉडी वार्म कैमरे दिए जाएंगे. ये कैमरे जवानों के कंधों पर लगाए जाएंगे.


पुलिस अधिकारियों ने यह भी बताया कि धीरे-धीरे पूरे प्रदेश में ई-चालान की व्यवस्था भी की जा रही है. इसके लिए पॉइंट्स पर तैनात पुलिसकर्मियों को एक मशीन दी जाएगी. इस मशीन के जरिए ही क्रेडिट या डेबिट कार्ड स्वैप कर चालान काटा जाएगा और रुपए सीधे पुलिस मुख्यालय के खाते में पहुंचेंगे, जिससे कैश पुलिसकर्मियों के पास नहीं रहेगा और गड़बड़ी की संभावनाएं खत्म हो जाएगी.


बता दें कि मध्य प्रदेश पुलिस और प्रशासन हर साल सड़क सुरक्षा सप्ताह के साथ-साथ वाहन चालकों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित करता है. इसके बावजूद भी ना तो सड़क हादसे थम रहे हैं और ना ही वाहन चालक जागरूक हो पा रहे हैं. ऐसे में यह नए गैजेट्स पुलिस के लिए कितने मददगार साबित होते हैं, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details