भोपाल।मध्यप्रदेश में बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था और आए दिन होने वाले सड़क हादसे थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. पुलिस और प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद भी प्रदेश में हर साल हादसों में होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. लिहाजा अब पुलिस मुख्यालय इन हादसों की रोकथाम और ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नए और हाईटेक गैजेट्स खरीदने की तैयारी कर रही है.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही चौक चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों को वाहनों की रफ्तार मापने के लिए स्पीड लेजर गन दी जाएगी, जिससे वाहनों की स्पीड को चेक किया जा सकेगा. साथ ही ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए साउंड मीटर भी लिए जा रहे हैं, जिनसे वाहनों की ध्वनि को चेक किया जा सकेगा. इसके अलावा कई बार चालान काटते वक्त वाहन चालक और पुलिसकर्मी के बीच विवाद हो जाता है, इसी विवाद को रिकॉर्ड करने के लिए ट्रैफिक जवानों को बॉडी वार्म कैमरे दिए जाएंगे. ये कैमरे जवानों के कंधों पर लगाए जाएंगे.