भोपाल। राजधानी भोपाल के नए कंट्रोल रूम में पुलिस वाहनों को सैनेटाइज किया जा रहा है. दरअसल पिछले तीन दिनों में राजधानी के तीन थाना प्रभारी सहित 25 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके चलते फ्रंट लाइन पर काम कर रहे कोरोना वारियर्स के संक्रमण से बचाव के लिए निजी कंपनी द्वारा वाहनों को सैनेटाइज किया जा रहा है.
दो दिन में 25 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, पुलिस वाहन किए जा रहे सैनेटाइज - 25 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित
राजधानी भोपाल में लगातार पुलिसकर्मियों के कोरोना की चपेट में आने की चलते पुलिस विभाग सक्रिय हो गया है. जहां भोपाल के नए कंट्रोल रूम में पुलिस वाहनों को सैनेटाइज करने का काम किया जा रहा है.
पुलिस वाहनों को लिया जा रहा सेनेटाइज
भोपाल में पुलिसकर्मी लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. जहां 3 दिनों में 25 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद पुलिस विभाग सक्रिय हो गया है और पुलिस कर्मियों को कोरोना से बचाने के लिए उनके वाहनों को सैनेटाइज किया जा रहा है.
पुलिस पीएचक्यू से जुड़ी थाने में लगे और कंट्रोल रूम में लगे वाहनों को सैनेटाइज किया जा रहा है. प्रतिदिन लगभग ढाई सौ वाहनों को सैनेटाइज किए जाने का काम चल रहा है. 2 दिन में 500 वाहन सैनेटाइज किए जाएंगे.