भोपाल।राजधानी में इन दिनों पीएचपी के निर्देश पर घर छोड़ कर गए नाबालिगों को ट्रेस करने की मुहिम चल रही है, जिसके तहत छोला और निशातपुरा पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर दो नाबालिगों को ट्रेस कर लिया है.
छोला और निशातपुरा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दो नाबालिगों को किया ट्रैस
छोला और निशातपुरा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दो नाबालिग को ट्रैस में सफलता हासिल की है. इस पूरे मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि अगर कोई भी दोषी पाया जाता है, तो उसे खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ऐसे ही ताजे मामले शहर के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से सामने आए हैं, जहां छोला और निशातपुरा में दो नाबालिग को पुलिस द्वारा ट्रेस कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार नाबालिगों ने घर से भागने के बाद शादी कर ली थी, जिसके बाद उन्हें पुलिस द्वारा लगातार तलाशा जा रहा था. इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने जब परिजनों से बात की, तो उन्होंने बताया कि नाबालिगों ने घर छोड़ने के बाद शादी कर ली थी, मगर इस विषय में पहले जानकारी नहीं दी गई थी, जिसके बाद बयान के आधार पर पुलिस ने जांच कर घर का पता लगाया था.
पुलिस ने नाबालिगों को ट्रेस कर दतिया में भी रिपोर्ट पेश की है. एडिशनल एसपी दिनेश कुमार कौशल का कहना है कि पीएचक्यू के निर्देश के बाद इन दिनों प्रदेश भर में कार्रवाई की जा रही है. इसके चलते आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. हालांकि इस मामले में अगर कोई भी दोषी पाया जाता है, तो उसे खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.