भोपाल।अयोध्या नगर पुलिस ने छह साल पहले अगवा हुई नाबालिग लड़की को छत्तीसगढ़ और 13 जून को मॉडलिंग की तलाश में घर से भागी नाबालिग को अहमदाबाद से ट्रेस कर लिया, जिन्हें पुलिस ने भोपाल लाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया.
एक नाबालिग को छत्तीसगढ़ से किया ट्रेस
छह वर्ष पूर्व नाबालिग घर से लापता हो गई थी. इसके बाद उसकी अपहरण की रिपोर्ट अयोध्या नगर थाने में दर्ज कराई गई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही थी. जब इस मामले में पुलिस को सुराग मिला, तो तुरंत एक टीम छत्तीसगढ़ रवाना हुई. नाबालिग को छत्तीसगढ़ के दाढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत बेमेतरा जिला से ट्रेस कर भोपाल लाया गया. उसके उपरांच परिजनों को सौंप दिया गया.