भोपाल। राजधानी के हनुमानगंज थाने को मिली बड़ी सफलता दो हवाला कारोबारियों से लगभग 17 लाख रुपए बरामद किए गए.भोपाल में पुलिस इज्तिमा को मद्देनज़र रखते हुए चेकिंग अभियान चला रही है, अभियान के चलते घोड़ा नक्कास स्तिथ चौराहे पर चेकिंग प्वाइंट पर एक एक्टिवा चालक को रोक कर उससे पूछताछ की तो उसने गुजरात का रहने वाला बताया.
भोपाल: हवाला कारोबारियों से 17 लाख रुपए बरामद - Checking expedition
भोपाल राजधानी के हनुमानगंज थाने को मिली बड़ी सफलता दो हवाला कारोबारियों के साथ लगभग 17 लाख रुपए बरामद किए गए.
बरामद किए 17 लाख रुपये
दोनों ही आरोपियों को संदेह के आधार पर थाने में पूछताछ की गई और उनके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें लगभग 17 लाख रुपये पाए गए. उसी के आधार पर सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने अपना जुर्म कुबूल किया.
दोनों आरोपियों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर इनकम टैक्स के हवाले कर दिया है. आरोपियों में से एक का नाम धवल कुमार परमार और दूसरे का नाम धर्मेन्द्र चौहान है जो कि गुजरात के मेहसाणा के बताए जा रहे हैं.