भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश के बाद संगठित अपराध में लिप्त माफियाओं पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने बताया कि, माफियाओं की दो तरह की कैटेगरी होती हैं, एक वो जो रूटीन में लोगों को पकड़ते हैं, दूसरे जो संगठित अपराध कर रहे हैं.
भू-माफियाओं को लेकर राजधानी पुलिस सख्त, अपराधियों को कर रही आइडेंटिफाई
सीएम कमलनाथ के निर्देश के बाद भोपाल पुलिस ने भू-माफियाओं के खिलाफ सख्ती दिखाई है. कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने सभी भू-माफियाओं को आइडेंटिफाई करने की बात कही है.
इन दिनों जिन पर कार्रवाई की जा रही है, वह संगठित अपराध में संलिप्त माफियाओं पर की जा रही है. कलेक्टर ने कहा कि संगठित अपराध मतलब भू- माफिया. जो लोगों को घर का सपना दिखाकर उन्हें चपत लगा देते हैं. इस तरह के माफियाओं पर इन दिनों भोपाल पुलिस सख्ती से नजर बनाए हुए है. पूर्व में होटलों में की गई कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा कि, वहां पर लोगों के पास जमीन की रजिस्ट्री जरूर थी, लेकिन किसी तरह के निर्माण करने की कोई अनुमति नहीं थी.
इसके अलावा जहां होटल बनाए गए थे, वहां गोरखधंधे चल रहे थे. इसे बंद कराने को लेकर उन्हें ध्वस्त किया गया. राजधानी में लगातार पुलिस, माफियाओं को आइडेंटिफाई कर रही है. जैसे-जैसे रिकॉर्ड खंगाले जाएंगे, उसमें पुराने व नए दोनों तरह के माफियाओं को गिरफ्तार किया जाएगा. इसके अलावा कुछ माफियाओं पर पुलिस ने इनाम भी घोषित कर दिए हैं.