मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सार्वजनिक स्थान पर थूकना पड़ा भारी, पुलिस ने एक हजार का काटा चालान - Police taking strict action against spit on open place

राजधानी भोपाल में प्रशासन अब सख्त हो गया है, जहां बीती शाम पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर थूकने वालों के खिलाफ कार्रवाई की, जिसमें एक युवक से एक हजार रुपये जुर्माना भी वसूला गया.

strict action against spit on open place
चालानी कार्रवाई

By

Published : Jun 16, 2020, 2:59 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, जिसकी वजह से प्रशासन ने लोगों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के अलावा सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर प्रतिबंध लगाया है. ऐसे लोग जो इन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, अब उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इसी कड़ी में एक युवक को सार्वजनिक स्थान पर थूकना भारी पड़ गया, जब पुलिस ने उसे पकड़कर एक हजार रुपए का चालान थमा दिया.

ये पहला मौका है, जब कोरोना संक्रमण के चलते सड़क पर थूकने वालों पर पुलिस ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है. 15 जून यानि सोमवार की शाम हनुमानगंज पुलिस ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति को गुटखा खाकर सड़क पर थूकते हुए पकड़ा. पुलिस ने तत्काल एक हजार रुपए का चालान काट कर रसीद पकड़ा दिया.

हनुमानगंज पुलिस के अनुसार हमीदिया रोड पर रोजाना पुलिस निगाह बनाए रखती है. पुलिस द्वारा सभी क्षेत्रों में लगातार गश्त की जा रही है. इस दौरान कृषि उपकरणों की दुकान के पास एक युवक को गुटका थूकते हुए पकड़ा गया. युवक का नाम मुकेश साहू है, जो रेजीमेंट क्षेत्र में रहता है. जब पुलिस ने उसे पकड़ा तो वह माफी मांगने लगा. इस दौरान पुलिस ने कहा कि शहर में थूकने पर प्रतिबंध लगाया गया है. ऐसा करने पर जुर्माना चुकाना पड़ेगा.

बहरहाल जानकारी होने के बावजूद भी युवक ने सार्वजनिक स्थल पर गंदगी फैलाने का प्रयास किया. हालांकि उसे एक हजार रुपये जुर्माना चुकाया पड़ा. सिर्फ यहीं नहीं सोमवार को पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ चालानी कार्रवाई की. पुलिस ने हिदायत दी है कि सरकार ने कोरोना वायरस के खिलाफ जो नियम लागू किया है, उनका हर हाल में पालन करना होगा, ताकि संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके. जो भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाएगा, उसके खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details