भोपाल। राजधानी भोपाल में एक बार फिर संघन चेकिंग अभियान शुरू हो गया है. पुलिस भोपाल में 22 जगहों पर चेकिंग पॉइंट बनाकर चेकिंग कर रही है, जबकि रात में भी सात जगह पर चेकिंग पॉइंट बनाकर चेकिंग कर रही है. एएसपी ट्रैफिक प्रदीप सिंह चौहान ने बताया कि अब मास्क लगाना अनिवार्य है. बिना मास्क लगाए पाए जाने पर चालानी कार्रवाई की जाएगी.
भोपाल में मास्क नहीं लगाने वालों पर चालानी कार्रवाई कर रही पुलिस - mask news bhopal
भोपाल पुलिस मास्क चेकिंग का अभियान चला रही है, जबकि वाहनों की भी चेकिंग कर रही है.
राजधानी में लॉकडाउन खुलने के बाद लगातार गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है. लोगों का आरोप है कि पुलिस अनावश्यक रूप से चालानी कार्रवाई कर रही है. एएसपी ने बताया कि चालानी कार्रवाई मास्क नहीं लगाने और बाइक पर दो लोगों को बैठने पर की जा रही है, यदि किसी को ज्यादा इमरजेंसी है और उसका कारण स्पष्ट लगता है तो उन्हें समझाइश दी जा रही है कि दो लोग बाइक पर न जाएं. साथ ही हेलमेट को लेकर नियमों में सख्ती कम कर दी गई है, लेकिन यदि किसी ने हेलमेट नहीं लगाया है और मास्क भी नहीं लगाया तो पुलिस उन्हें रोककर समझाइश दे रही है.
वहीं कार के लिए भी अलग से नियम बनाए गए हैं, जिसमें 4 से अधिक लोग सफर नहीं कर सकेंगे, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी. साथ ही पुलिस बाहर से आने वाली गाड़ियों के नंबर और वाहन चालक का नंबर भी नोट कर रही है.