भोपाल।गणेश उत्सव के बाद अब नवरात्रि उत्सव की शुरूआत अगले महीने से शुरू होगी. और प्रदेश सरकार की नवरात्रि के लिए जारी की गई गाइडलाइन से मूर्तिकारों में कहीं न कहीं असंतोष है. जिसके चलते नवरात्रि की गाइडलाइन को लेकर मूर्तिकार लगातार सरकार से मांग कर रहे हैं कि सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की है उसमें परिवर्तन किया जाए, और अगर ऐसा नहीं किया गया तो मूर्तिकारों को काफी नुकसान होगा.
बता दें कि राजधानी भोपाल के मूर्तिकार अपनी मांगों को लेकर सीएम हाउस पहुंचे. जहां पर मूर्तिकारों ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करने की कोशिश की, लेकिन मूर्तिकारों को पुलिस ने हिंदी भवन के पास ही रोक लिया. जिसके चलते मूर्तिकारों की मुलाकात सीएम शिवराज सिंह चौहान से नहीं हो पाई है.