मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का कहर जारी, भोपाल और देवास में पुलिस ने की सख्त कार्रवाई - कोरोना वायरस

भोपाल में लॉकडाउन के दौरान बिना वजह घर से बाहर निकलने वालों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है, साथ ही पुलिस ने 17 वाहनों को जब्त कर लिया है.

Police started action during lockdown in Bhopal
भोपाल में लॉकडाउन

By

Published : Mar 23, 2020, 3:10 PM IST

Updated : Mar 23, 2020, 3:28 PM IST

भोपाल/देवास।कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रशासन ने 31 मार्च तक राजधानी में टोटल लॉकडाउन के आदेश जारी किए हैं. इन आदेशों के बाद अब पुलिस भी एक्शन मोड में है, पुलिस ने ऐसे 17 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है जो बिना वजह घर से बाहर घूम रहे थे. वहीं देवास में भी लॉकडाउन को आम जनता ने मजाक बना लिया है.

भोपाल में लॉकडाउन

भोपाल में वाहन जब्त

31 मार्च तक राजधानी में लॉकडाउन के आदेशों के बाद भी लोग घरों से बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं. राजधानी के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर 17 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर उनके वाहन जब्त किए हैं. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक ये सभी लोग घर से बाहर निकलने की कोई ठोस वजह नहीं बता सके थे. ये लोग केवल घरों से बाहर घूमने के लिए निकले थे.

देवास में भी प्रशासन सख्त

कोरोना वायरस को लेकर जहां एक ओर जिला प्रसाशन सख्ती बरत रहा है, वहीं दूसरी ओर लोग इस माहौल को मजाक बना रहे हैं. शहर में अधिकांश लोग बाजार में अनावश्यक रूप से घूम रहे हैं. जिन पर सख्ती बरतने के लिए जिला प्रशासन के साथ पुलिस को भी निकलना पड़ा. वहीं ASP, कलेक्टर, ADM, SDM, तहसीलदार सड़क पर उतरे और रोड पर चल रही आम जनता को वापस अपने घरों में जाने की अपील की है.

Last Updated : Mar 23, 2020, 3:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details