भोपाल।राजधानी भोपाल के बिलखिरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक संवेदनशील मामला सामने आया है. जहां पर एक आरोपी ने महज 8 सौ रुपए के लेनदेन के चलते अपने दोस्त को मौत के घाट उतार दिया. सड़क किनारे मृतक का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला था. जिसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. वहीं मामले में पुलिस ने 36 घंटे में करीब 40 लोगों से पूछताछ की जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.
40 लोगों से पुलिस ने की पूछताछ
एसपी राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि अंधे कत्ल का 36 घंटे में पर्दाफाश कर दिया. परंतु इस दौरान पुलिस ने करीब 40 लोगों से पूछताछ की. पूछताछ में ज्यादातर वह लोग शामिल थे, जो उस रास्ते से गुजरे थे. मृतक के परिजनों से पूछताछ में पता चला कि मृतक का एक दोस्त है जिसका नाम दीपक अहिरवार है. दीपक हमेशा ही मृतक के साथ रहता था. लेकिन घटना के बाद से वह गायब था. जिसके बाद पुलिस को दीपक अहिरवार पर शक हुआ. काफी तलाश के बाद दीपक को पकड़ लिया गया. जहां पूछताछ में दीपक ने अपना गुनाह कबूल लिया. आरोपी ने बताया कि मृतक ने उससे 800 रुपए लिए और वह लौटा नहीं रहा था. जिस वजह से उसने अपने दोस्त की हत्या कर दी.