भोपाल।राजधानी की छोला पुलिस ने लोगों को सबक सिखाने का नया तरीका निकाला है. पुलिस ने मंगलवार शाम मंदिर में दर्शन करने पहुंचे लोगों के जूत-चप्पल जब्त कर उसे थाने में जमा कर दिया. इतना ही नहीं लोग दोबारा ऐसी गलती न करें, इसके लिए वहां आने वाले लोगों की गाड़ियों की हवा तक निकाल दी. पुलिस की इस कार्रवाई को देख लोगों में भगदड़ मच गई. मंदिर के बाहर कुछ लोगों ने इसे अपने मोबाइल में कैद कर लिया.
- मंदिर में बड़ी संख्या में पहुंचते हैं लोग
छोला मंदिर थाने के TI अनिल सिंह मौर्य ने बताया कि छोला हनुमानगंज मंदिर पूरी तरह बंद है. इसके बाद भी लोग यहां मंगलवार और शनिवार को बड़ी संख्या में पहुंच जाते हैं. पिछले दरवाजे में भी ताला होने के बाद लोग दरवाजे को धक्का देकर चोरी-छिपे अंदर चले जाते हैं. कई दिनों से लोगों को समझा रहे हैं, लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं है. पकड़े जाने पर लोग ऐसा नहीं करने की बात कहके हुए निकल जाते हैं, लेकिन फिर भी लोग नहीं मानते हैं.