भोपाल। रातीबड़ पुलिस ने एक ट्रक से 88 पेटी अवैध शराब जब्त की है. शराब की कीमत चार लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है, पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक ठेकेदार के लड़कों को भी गिरफ्तार किया है. शराब भोपाल में बेचने के लिए लाई जा रही थी.
भोपाल पुलिस ने बड़ी मात्रा में पकड़ी अवैध शराब, विधायक का नाम आया सामने - विधायक संजय शर्मा
राजधानी भोपाल की रातीबड़ पुलिस ने अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने एक ट्रक से 88 पेटी अवैध शराब बरामद की है. पकड़ी गई शराब की चार लाख रुप से ज्यादा बताई जा रही है. मामले में पुलिस ने एक शराब ठेकेदार के लड़के को गिरफ्तार किया है.
पकड़ी गई अवैध शराब के मामले में नरसिंहपुर जिले की तेंदूखेड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक संजय शर्मा का भी नाम भी सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि संजय शर्मा और मनीष तिवारी शराब ठेके में पार्टनर है. वहीं पुलिस ने ठेकेदार मनीष तिवारी के बेटे शिवांग तिवारी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि क्षेत्र में मनीष तिवारी ने शराब के ठेके लिए हैं. पुलिस पकड़ी गई अवैध शराब की जांच में जुटी है. जहां जांच के बाद मामले में कई बड़े लोगों के नाम सामने आ सकते हैं.