भोपाल।राजधानी में लॉकडाउन के चलते शराब की दुकानें बंद हैं. लॉकडाउन खुलने के बाद सरकार और शराब व्यापारियों के बीच मतभेद के चलते अभी दुकानें नहीं खुली हैं. जिसके चलते शराब के शौकीन भोपाल के पास के जिलों से शराब लेकर भोपाल पहुंच रहे हैं. इसी तारतम्य में गांधीनगर पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 6 लोगों से 120 क्वार्टर देसी और विदेशी शराब जब्त की है.
शराब को लेकर पुलिस चला रही चेकिंग अभियान, 120 क्वार्टर शराब जब्त
भोपाल में लॉकडाउन के चलते शराब की कालाबाजारी जोरों पर है. शराब के शौकीन लोग शराब समीपवर्ती इलाकों से ला रहे हैं. जिन पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 120 क्वार्टर देसी शराब जब्त की है.
राजधानी की गांधीनगर पुलिस लगातार चेकिंग के दौरान समीपवर्ती जिलों से शराब लाने वाले लोगों पर कार्रवाई कर रही है. जिसके चलते 2 दिन में पुलिस ने 6 लोगों पर कार्रवाई करते हुए 120 क्वार्टर देसी और विदेशी शराब जब्त की है. पुलिस का कहना है कि इन दिनों भोपाल में शराब की बिक्री नहीं हो रही है. जिसके चलते लोग पास के जिले जाकर शराब लेकर आते हैं और राजधानी में ब्लैक में बेचने का काम करते हैं. बता दें कि बीते दिन पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ आरोपी मुबारकपुर से मोटरसाइकिल से शराब लेकर आते हैं. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब जब्त की है.