भोपाल। राजधानी में सड़क सुरक्षा सप्ताह को देखते हुए पुलिस ने यातायात में बाधा बन रही गाड़ियों को हटाया है. रॉयल मार्केट से एलबीएस अस्पताल तक पुलिस प्रशासन ने कई दिनों से खड़ी फोर व्हीलर गाड़ियों को हटाया है और उसे ट्रैफिक पुलिस ने अपने ऑफिस में खड़ा करवा दिया है.
यातायात में बाधा बन रही गाड़ियों को पुलिस ने हटाया - एडिशनल एसपी ट्रैफिक प्रदीप सिंह चौहान
भोपाल। राजधानी में सड़क सुरक्षा सप्ताह को देखते हुए पुलिस ने यातायात में बाधा बन रही गाड़ियों को हटाया है. रॉयल मार्केट से एलबीएस अस्पताल तक पुलिस प्रशासन ने कई दिनों से खड़ी फोर व्हीलर गाड़ियों को हटाया है और उसे ट्रैफिक पुलिस ने अपने ऑफिस में खड़ा करवा दिया है.
मार्केट से एलबीएस अस्पताल तक पुलिस प्रशासन ने बाधा बन रहे वाहनों को हटवा दिया है बताया जा रहा है कि इस मार्ग में कई महीनों से कंडम वाहन खड़े हुए थे. जिसे हटाकर रास्ते को क्लियर किया गया है इस दौरान पुलिस के कई आला अधिकारी मौजूद रहे जिसमें थाना बल और ट्रैफिक पुलिस दोनों ने इस पर कार्रवाई को संयुक्त रूप से किया है.
एडिशनल एसपी ट्रैफिक प्रदीप सिंह चौहान ने बताया कि शहर भर में जो वाहन लावारिस पड़े हुए हैं, उन पर हटाने की कार्रवाई की जाएगी और उन्हें यथा स्थान पर पहुंचाया जाएगा जिससे कि यातायात में किसी तरह की कोई बाधा ना हो.