भोपाल। राजधानी भोपाल के बैरागढ़ और क्राइम ब्रांच पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई की है. बता दें कि बैरागढ़ पुलिस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद आदतन अपराधी बदमाश अरविंद उर्फ गोलू जिस पर 15 मुकदमे दर्ज है उसके अतिक्रमण से चार हजार स्क्वायर फीट जमीन को मुक्त कराया है, जिसकी कीमत 60 लाख रुपए है. वहीं क्राइम ब्रांच पुलिस ने भी बैरागढ़ संभाग के खजूरी सड़क में रेलवे फाटक के पास चार लाख 75 हजार की शराब जब्त की है.
अपराधी पर की कार्रवाई
एएसपी दिनेश कौशल ने बताया कि सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर संपूर्ण प्रदेश में चलाए जा रहे हैं. मिलावटखोरों व भू-माफियाओं व गुंडे बदमाशों के खिलाफ चलाया जा रहे है. अभियान के तहत थाना बैरागढ़ क्षेत्र में आदतन अपराधी अरविंद उर्फ गोलू वारेसा के द्वारा तलाव किनारे शासकीय जमीन पर अवैध रूप से करीब चार हजार स्क्वायर फीट भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा था, जिसकी किमत करीब 60 लाख रुपए होगी, जिसको वरिष्ठ अधिकारी के संज्ञान में लाकर नगर निगम व पुलिस प्रशासन की व्यवस्था के बीच अवैध रूप से किये गये कब्जा हटाया गया.
पूर्व में इन जगहों पर हो चुकी है अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई