भोपाल। राजधानी भोपाल के हनुमानगंज पुलिस ने कुख्यात बदमाश नकबजन बॉबी उर्फ अहमद उर्फ आरफीन के अवैध निर्माण को जमींदोज करने की कार्रवाई की. बॉबी पर हनुमानगंज सहित अन्य थानों में इस पर 36 से अधिक मामले दर्ज है. पुलिस का कहना है कि इसके तार राष्ट्रीय नकबजन गैंग से भी जुड़े हुए हैं. शातिर नकबजन बॉबी को जिला बदर घोषित कर दिया गया है. इसने भोपाल के अलग-अलग क्षेत्र में कई नकबजनी की घटनाओं को अंजाम दिया है और कई बार पुलिस के हाथ लगा है.
कुख्यात बदमाश बॉबी का अवैध मकान धराशायी
राजधानी भोपाल की हनुमानगंज पुलिस ने कुख्यात बदमाश का तीन मंजिला मकान तोड़ने की कार्रवाई की है. शातिर बदमाश अड़ीबाजी के मामले में फरार चल रहा है.
एएसपी राम स्नेही मिश्रा ने बताया कि बदमाश बॉबी के राष्ट्रीय नकबजन से भी संपर्क है और इन दिनों वह फरार चल रहा है. हनुमानगंज में अड़ीबाजी के मामले में आरोपी फरार है. जिसके बाद पुलिस ने रिकॉर्ड डालने के बाद इसकी सूचना नगर निगम को दी और उसकी संपत्ति की जानकारी ली तो हनुमानगंज थाने के पास लक्ष्मी टॉकीज के पास इसके तीन मंजिला मकान अवैध रूप से बनाया गया था, जिसे आज जमींदोज कर दिया गया है. बदमाश बॉबी ने अन्य प्रदेशों में भी वारदातों को अंजाम दिया है. मध्यप्रदेश सहित अन्य प्रदेशों में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और कई प्रदेशों में वारदातों को अंजाम दिया है.