भोपाल। भोपाल नगर निगम के सभी अलग-अलग भागों में वैक्सीनेशन का कार्य कराया जा रहा है. वैक्सीनेशन के दौरान न्यू मार्केट के वार्ड क्रमांक 32 सरस्वती नगर में भाजपा कार्यकर्ताओं की गुंडा गर्दी देखने को मिली. यहां पर भाजपा कार्यकर्ता शासकीय कर्मचारियों से झगड़ा करते दिख रहे है. दरअसल दो युवकों ने बिना लाइन में लगे वैक्सीन लगवाने के लिए नगर निगम के कर्मचारी सौरभ जैन पर दबाव डाला. कर्मचारी ने जब मना किया, तो इस पर दोनों भाजपा कार्यकर्ता नाराज हो गए. उन्होंने कर्मचारी को अपशब्द कहे और झूमाझटकी कर कर्मचारी को जान से मारने की धमकी दी.
वैक्सीनेशन सेंटर पर भाजपा कार्यकर्ताओं की दबंगई, पुलिस ने दर्ज किया मामला - भोपाल अपडेट न्यूज
न्यू मार्केट के वार्ड क्रमांक 32 सरस्वती नगर में वैक्सीनेशन कार्यक्रम के दौरान दो भाजपा कार्यकर्ता लाइन में नहीं लगते हुए सीधे वैक्सीन लगवाने का दबाव कर्मचारियों पर बनाने लगे. वैकसीनेशन अधिकारी और बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई. मामला टीटी नगर पुलिस थाने पहुंच गया.
वैक्सीन की कमी: सेंटर्स पर बुलानी पड़ी पुलिस, लोग भूले सोशल डिस्टेंसिंग
- भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज
वैक्सीनेशन अधिकारी के साथ झूमाझटकी के बाद नाराज कर्मचारी सीधे टीटी नगर थाने पहुंच गए. थाने में कर्मचारियों ने दोनों ही नेताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई. रिपोर्ट दर्ज ना करवाने के लिए कई भाजपा नेता दबाव डालते दिखे. लेकिन कर्मचारी ने शासकीय कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज करने के लिए अड़े रहे. पुलिस ने आरोपी निशीकांत बाथम और प्रमोद शर्मा भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 34 के तहत मुकदमा कायम किया.