भोपाल।राजधानी भोपाल की बीडीए कॉलोनी में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला पर मामला दर्ज किया है. बता दें कि महिला सोशल मीडिया ग्रुप के माध्यम से अपॉइंटमेंट लेकर महिलाओं को बुलाकर ब्यूटी पार्लर की सेवाएं दे रही थीं. जिसके बाद पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने धारा 188 के तहत महिला के खिलाफ कार्रवाई की है.
लॉकडाउन में सोशल मीडिया के जरिए महिला चला रही थी ब्यूटी पार्लर, पुलिस ने किया मामला दर्ज - Section 188
राजधानी भोपाल की बीडीए कॉलोनी में एक महिला सोशल मीडिया के जरिए अपॉइंटमेंट लेकर ब्यूटी पार्लर चला रही थी, जिस पर कोहेफिजा पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया है.
कोहेफिजा पुलिस ने ब्यूटी पार्लर संचालिका पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि बीडीए कॉलोनी में एक महिला ब्यूटी पार्लर का संचालन कर रही है, जिसके चलते कई महिला पार्लर से सेवाएं ले रही हैं.
वहीं पुलिस विभाग ने एक महिला कॉन्स्टेबल को भेजा, जिसने बताया कि महिला सोशल मीडिया के जरिए अपॉइंटमेंट दिया करती है. साथ ही उसे सोमवार की दोपहर अपॉइंटमेंट दिया गया है. जहां जाकर पुलिस ने ब्यूटी पार्लर संचालिका उमा मल्होत्रा को लॉकडाउन का उल्लंघन करते पाया. ब्यूटी पार्लर में महिला कॉन्स्टेबल के अलावा दो महिलाएं पहले से मौजूद थी, जिसके बाद पुलिस ने लोग डाउन के उल्लंघन करने पर उसके खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.