भोपाल। प्रदेश सरकार ने आर्थिक गतिविधियों के लिए छूट दी है जिसका लोग लगातार गलत फायदा उठा रहे हैं. 1 जुलाई से हुए अनलॉक 2 के बाद से ही भोपाल में जुआ खेलने वालों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. भोपाल पुलिस ने शहर के कई जगहों से जुआ खेलने वाले आरोपियों को पकड़ा है, बावजूद इसके जुआ खेलने वालों के हौसले बुलंद हैं. और वह अब पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए शहर के नामी होटलों का सहारा ले रहे हैं.
हबीबगंज थाना पुलिस ने होटल में की छापेमार कार्रवाई शहर में बढ़ रही वारदातों को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारियों ने सभी थानों को निर्देशित किया है कि पुलिस अपने मुखबिरों को मजबूत करें. इसके साथ ही आपराधिक गतिविधियों के अलावा जुआ, सट्टा खेलने वालों के खिलाफ कार्रवाई करे. जिसके तहत पुलिस ने भी अपने मुखबिर तंत्र को मजबूत करना शुरू कर दिया है.
इसी कड़ी में देर रात हबीबगंज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की शहर की 10 नंबर मार्केट स्थित निजी होटल में कुछ लोग कमरे में बड़े स्तर पर जुआं खेल रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने देर रात होटल पहुंचकर छापेमार कार्रवाई की. और जुआ खेल रहे आरोपियों के साथ ही 2 लाख रूपए भी बरामद किए.
होटल के कमरे से पकड़े गए व्यक्ति भोपाल के ही रहने वाले हैं. पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए इन लोगों ने नामी होटल में कमरा बुक किया था, ताकि किसी को भी इनके ऊपर शंका ना हो. लेकिन मुखबिर से सूचना मिलने के बाद हबीबगंज सीएसपी और थाना प्रभारी ने तत्काल टीम गठित कर होटल के कमरे में जुआ खेल रहे 6 लोगों को पकड़ा है.
पकड़े गए लोगों में दो शहर के बड़े व्यापारी भी शामिल हैं, इसके अलावा पुलिस ने होटल के मैनेजर को भी मिलीभगत करने के चलते पकड़ा है. हबीबगंज पुलिस ने धारा 34 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है की कौन-कौन से बड़े व्यापारी जुआ खेलने आते हैं.