मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस पब्लिक स्कूल बनेगा स्मार्ट, मंत्री पीसी शर्मा ने किया भूमि पूजन - मंत्री पीसी शर्मा

भोपाल के नेहरू नगर के पुलिस लाइन स्थित पुलिस पब्लिक स्कूल को स्मार्ट स्कूल बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है. मंत्री पीसी शर्मा ने स्कूल में शुरू हो रहे नए प्रोजेक्ट का भूमि पूजन किया.

police-public-school-become-smart-school-in-bhopal
मंत्री पीसी शर्मा

By

Published : Feb 18, 2020, 4:59 PM IST

भोपाल। राजधानी के पुलिस पब्लिक स्कूल को स्मार्ट सिटी के तहत स्मार्ट स्कूल बनाए जाने की कवायद शुरु हो गई है. जल्द ही इस स्कूल में आधुनिक लैब, स्मार्ट क्लास जैसी सुविधाएं मुहैया करवा दी जाएंगी. इसके लिए जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने स्कूल में भूमि पूजन किया है.

पुलिस पब्लिक स्कूल बनेगा स्मार्ट

बता दें कि, 45 लाख रुपए की लागत से स्कूल को स्मार्ट बनाया जाएगा. जिसमें स्मार्ट क्लासेस समेत कई सुविधाएं मौजूद रहेंगी. इस दौरान मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि पुलिस पब्लिक स्कूल की तर्ज पर प्रदेश के हर सरकारी स्कूल को स्मार्ट बनाया जाएगा. जिससे बच्चे प्राइवेट की जगह सरकारी स्कूलों का रुख करने लगेंगे. इसके अलावा पुलिस पब्लिक स्कूल में एक जिम भी खोला जाएगा, जिससे बच्चे फिट रहें.

वहीं डीआईजी इरशाद वली ने बताया कि, स्कूल को जो राशि मिली है, उससे स्कूल में लैब बनेगी, दूसरे चरण में स्मार्ट क्लास बनाई जाएगी. नई फैकल्टी लाई जाएगी. इस तरह बच्चों को तमाम आधुनिक सुविधाएं मुहैया हो सकेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details