भोपाल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नाम पर वीसी बनने के लिए राज्यपाल को फोन करने वाले डेंटिस्ट चंद्रेश शुक्ला व विंग कमांडर को कोर्ट ने तीन दिन के लिए एसटीएफ को सौंप दिया है, जिसे सोमवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया था. आरोपी जबलपुर आयुर्विज्ञान मेडिकल कॉलेज का वाइस चांसलर बनने के लिए अमित शाह के नाम पर राजभवन में फोन किया था. जिसकी शिकायत राज्यपाल लालजी टंडन ने एसटीएफ से की थी.
अमित शाह बनकर फोन करने वाले आरोपी को तीन दिन की पुलिस रिमांड
एसटीएफ ने अमित शाह के नाम पर फोन करने वाले आरोपी को कोर्ट में पेश किया था, जहां से कोर्ट ने उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
राज्यपाल की शिकायत पर एसटीएफ ने संज्ञान में लेते हुए दो आरोपियों को कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया था, जिसके बाद एसटीएफ ने दोनों का तीन दिन का पुलिस रिमांड मांगा था, सोमवार को एसटीएफ ने आरोपियों को राजधानी भोपाल के न्यायालय में पेश किया, जहां न्यायधीश पुष्पक पाठक ने आरोपी को तीन दिन की रिमांड पर भेज दिया है.
राजधानी भोपाल में डेंटल क्लीनिक के संचालक चंद्रेश शुक्ला ने जबलपुर मेडिकल कॉलेज के लिए वीसी की नियुक्ति के लिए आवेदन किया था, जिसके बाद विंग कमांडर कुलदीप वाघेला ने राजभवन में अमित शाह बनकर बात की और चंद्रेश शुक्ला को वाइस चांसलर के पद पर नियुक्त करने की बात कही थी. जिस पर राजभवन के अधिकारियों को संदेह हुआ तो राज्यपाल ने दिल्ली फोन कर तफ्तीश की तो पता चला कि फर्जी कॉल है.