भोपाल। बैरसिया में एडिशनल एसपी और पटाखा व्यापारी के साथ बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें एडिशनल एसपी दिनेश कौशल ने व्यापारी को पटाखा दुकान से संदर्भित निर्देश दिए हैं.
पुलिस अधिकारियों ने पटाखा व्यापारियों के साथ की बैठक
बैरसिया में पुलिस अधिकारियों ने पटाखा व्यापारियों की बैठक कर सुरक्षा के आवश्यक निर्देश दिए हैं.
पटाखा व्यापारियों को पुलिस के निर्देश
बैठक में एडिशनल एसपी दिनेश कुमार कौशल एवं थाना प्रभारी एसएन पांडे ने सभी फुटकर पटाखा व्यपारियों की सहमति से बालक उ.मा. विद्यालय में दुकान लगाने का निर्णय लिया है. साथ ही व्यापारियों को 3-3 मीटर की दूरी पर दुकान लगाने के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस अधिकारियों ने पटाखा व्यापारियों को सुरक्षा के लिए अग्नि शामक यंत्र, रेत और पानी रखने के भी निर्देश दिए हैं.