मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाने, तनाव मुक्त करने विभाग ने कसी कमर - एमपी न्यूज

पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाने और स्वास्थ्य के लिए भोपाल में पुलिस अधिकारियों ने कई विशेष व्यवस्थाएं की है.

police-officers-take-initiative-to-boost-morale-of-policemen
पुलिसकर्मी

By

Published : Apr 21, 2020, 3:51 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में एक पुलिसकर्मी के खुद को गोली मारने के बाद विभाग ने पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाने और स्वास्थ्य के लिए विशेष व्यवस्थाएं की है. खास तौर पर पुलिसकर्मियों के तनाव को कम करने के लिए अब भोपाल जिले के कर्मचारियों के लिए 8 घंटे की ड्यूटी निर्धारित की गई है. वहीं उनके रहने खाने और स्वास्थ्य को लेकर भी तमाम व्यवस्थाएं की गई है.

विभाग ने शुरु की यह पहल

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है, इस दौरान 24 मार्च से लेकर अब तक पुलिसकर्मी लगातार तय समय से ज्यादा ड्यूटी कर रहे हैं. जिसके चलते शारीरिक और मानसिक तनाव बढ़ रहा है. राजधानी भोपाल में एक पुलिसकर्मी ने खुद को गोली मार ली. इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. लिहाजा विभाग ने पुलिसकर्मियों के तनाव को कम करने के लिए और मनोबल बढ़ाने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की है.

भोपाल में पुलिसकर्मियों के लिए 8 घंटे की ड्यूटी निर्धारित की गई है. जिससे उन्हें पर्याप्त आराम मिल सके. इसके अलावा गरम पानी, थरमस, बोतल, सैनिटाइजर और मास्क सहित होम्योपैथिक और एलोपैथिक दवाइयां भी वितरित की जा रही हैं. पुलिसकर्मियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए संतरा और विटामिन सी की टेबलेट भी वितरित की जा रही है.

वरिष्ठ अधिकारी खुद भी चेकिंग प्वाइंट पर खड़े होकर पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ा रहे हैं. साथ ही उनके रहने और खाने की व्यवस्था पर नजर रख रहे हैं. इसके अलावा सभी थानों को हर दिन सैनिटाइज किया जा रहा है. पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में हर दिन शाम 3 से 4 बजे तक चिकित्सक सेवाएं दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details