मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

VIDEO: शिकायत करने पहुंची महिला के साथ पुलिस ने की बदसलूकी, धक्के मारकर निकाला थाने के बाहर - बदसलूकी का वीडियो

भोपाल की पिपलानी थाना पुलिस ने एक महिला के साथ बदसलूकी की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. महिला अपने ससुराल पक्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने थाने पहुंची थी, लेकिन पुलिस ने एफआईआर लिखने से मना कर दिया. ये वीडियो फरियादी ने खुद बनाया और फिर वायरल कर दिया. पढ़िए पूरी खबर..

Complainant
फरियादी

By

Published : Oct 1, 2020, 9:26 PM IST

भोपाल। राजधानी की पिपलानी थाना पुलिस द्वारा एक महिला के साथ की गई बदसलूकी का वीडियो सामने आया है. थाने में शिकायत करने पहुंची महिला ने खुद ही पूरी घटना को कैमरे में कैद किया है.

बताया जा रहा है कि, महिला ससुराल पक्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंची थी, लेकिन पिपलानी थाना प्रभारी और स्टॉफ ने उसे धक्के मारकर थाने से बाहर निकाल दिया. घटना के बाद पुलिस ने भी महिला की मदद किए जाने का एक वीडियो और बयान जारी किया है.

वायरल वीडियो

महिला ऋतु साहू सौंधिया अपने ससुराल वालों से पिछले पांच सालों से अलग रह रही है. महिला ने पिपलानी थाना पुलिस को आवेदन देते हुए सुरक्षा की मांग की थी. और साथ ही ससुराल से कुछ जरूरी दस्तावेज निकालने की मांग की थी. जिसके बाद महिला का आरोप है कि, पुलिस ने उसकी मदद करने के बजाए उसे धक्के मारकर बाहर निकाल दिया. और उसके साथ पिपलानी थाना प्रभारी चैनसिंह रघुवंशी और स्टाफ ने अभद्रता की.

पुलिस ने दी सफाई

महिला के साथ हुई इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. दूसरी तरफ पिपलानी थाना प्रभारी ने भी महिला की पूरी मदद किए जाने और उसे ससुराल ले जाकर दस्तावेज दिलाने का एक वीडियो और बयान जारी किया है. बताया जा रहा है कि महिला सरकारी नौकरी करती है. और पिछले पांच सालों से अपने ससुराल वालों से अलग रह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details