मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल: पुलिस ने बस और पेट्रोल पंप संचालकों के साथ की बैठक, दिए हादसों को तरह के टिप्स - भोपाल

मध्यप्रदेश सहित पूरे देश में सबसे ज्यादा मौत सड़क हादसों होती है. सड़क हादसों की रोकथाम के लिए सोमवार को भोपाल पुलिस ने बस और पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक की

पुलिस ने बैठक की

By

Published : Mar 19, 2019, 12:01 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश सहित पूरे देश में सबसे ज्यादा मौत सड़क हादसों होती है. सड़क हादसों की रोकथाम के लिए सोमवार को भोपाल पुलिस ने बस और पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक की. इस बैठक को एएसपी अखिल पटेल के साथ अन्य पुलिस अधिकारियों ने संबोधित किया.


एएसपी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि छोटी से छोटी सावधानियों और सतर्कता से बड़ी दुर्घटना को टाला जा सकता है. शहर में सुरक्षित वातावरण बनाने के लिए बस और पेट्रोल पंप को भी सुरक्षित करना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि बस का संचालन करते समय यातायात व परिवहन विभाग के नियम, शर्तों का अनिवार्य रूप से पालन करना जरूरी है.

पुलिस ने की बैठक


साथ ही उन्होंने कहा कि बस, मैजिक के ड्राइवर और कंडेक्टर आम जनता के साथ सभ्यतापूर्ण व्यवहार करें. सफर के दौरान अगर कोई असामाजिक, आपराधिक तत्व संदिग्ध नजर आते हैं तो संबंधित थाना व डायल 100 पर तत्काल सूचित करें. भोपाल पुलिस ने सभी बस संचालकों से अपील की है कि अपने वाहन का फिटनेस, इन्शयोरेन्स करवाना जरूरी है. बस संचालक अपने वाहन में लगाये गये कर्मचारियों का लाइसेंस चेक करें. पुलिस ने महिलाओं के लिए अलग से सीट आरक्षित रखने की बात भी कही.


वहीं पेट्रोल पम्प संचालकों से पुलिस ने अपील की है कि पेट्रोल पंपों में सीसीटीवी कैमरों को इस प्रकार लगाए जाए अन्दर और बाहर के सभी क्षेत्रों को कवर कर सके. साथ ही पुलिस ने कहा कि बिना सत्यापन के पेट्रोल पम्प पर किसी भी कर्मचारी को नौकरी पर नहीं रखा जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details