मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस की अच्छी पहल: असहाय और जरूरतमंदों को बांटे भोजन के पैकेट - madhya pradesh news

भोपाल पुलिस ने खाना वितरित करने वाले वाहनों को हरी झंडी दिखाकर कंट्रोल रूम से रवाना किया. इस वाहन के जरिए जरुरतमंद लोगों को भोजन के पैकेट दिए जाएंगे.

police initiative distributed food packets
पुलिस अधिकारियों ने बांटे भोजन के पैकेट

By

Published : May 18, 2021, 10:54 AM IST

भोपाल।कोरोना संक्रमण से प्रभावित असहाय और जरूरतमंदों के लिए भोपाल पुलिस ने अपने कर्तव्यों के साथ-साथ मानवता की मिसाल पेश करते हुए शहर की कई झुग्गी बस्तियों और क्षेत्रों में असहाय और जरूरतमंदों को पुलिस वाहनों से लगातार भोजन पैकेट बांटे जा रहे हैं.

पुलिस अधिकारियों ने बांटे भोजन के पैकेट

भूखे यात्रियों के लिए RSS बना मसीह, 12 सौ लोगों को बांटे भोजन के पैकेट

पुराने पुलिस कंट्रोल रूम में बांटे आला अधिकारियों ने बांटे पैकेट

इसी क्रम में पुराने पुलिस कंट्रोल रूम में CCF आईएफएस बिंदु साई मनोहर शर्मा, IG CAW दीपिका सूरी, DIG इरशाद वली, कमांडेंट 25वी वाहिनीं निवेदिता नायडू, AIG वेलफेयर ऋचा दुबे और अवस्थी मैडम ने असहाय और जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट और मास्क बांटे और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सावधानियां बरतने और मास्क लगाने की समझाइस दी गई.

हरी झंडी दिखाकर वाहन भी किए रवाना

इसके बाद भोजन पैकेट वितरण करने वाले 2 पिकअप वाहनों को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न क्षेत्रों, झुग्गी बस्तियों में भोजन पैकेट वितरित करने हेतु रवाना किया गया. उक्त पिकअप वाहनों के विगत दिनों से निरंतर अलग-अलग झुग्गी बस्तियों और क्षेत्रों में असहाय , जरूरतमंद को भोजन पैकेट वितरित कर मानवीय भूमिका निभाई जा रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details