भोपाल| मध्यप्रदेश में सियासी जंग में अब आक्रमकता नजर आने लगी है. प्रदेश में शीर्ष स्तर पर चल रहे सत्ता संघर्ष में अब निचले स्तर के कार्यकर्ता भी कूद पड़े हैं. बेंगलुरु में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश व्याप्त है. यही वजह है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को प्रदेश स्तर पर बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन किया तो वहीं प्रदेश की राजधानी में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पर भी प्रदर्शन किया गया. जिसके बाद बीजेपी नेताओं ने थाना हबीबगंज पहुंचकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्यालय में तोड़फोड़ और नेताओं के साथ दुर्व्यवहार को लेकर मामला दर्ज कराया. वहीं नकारी के मुताबिक गुरुवार यानि आज बीजेपी कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यालय पहुंच कर प्रदर्शन कर सकते हैं. इस वजह से पुलिस ने रात में ही चाक-चौबंद की तैयारियां कर दी है .
बुधवार को प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पर काफी देर हंगामा भी मचाया था. इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. दोनों ही राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच काफी देर तक ये विवाद चलता रहा. इसके बाद पुलिस ने इस मामले को शांत कराया था लेकिन बीजेपी नेताओं ने थाना हबीबगंज पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया. बीजेपी की शिकायत के आधार पर थाना हबीबगंज में कांग्रेस के 8 कार्यकर्ताओं पर नामजद मामला दर्ज किया गया है. इसके अलावा 30 अन्य आरोपी भी बनाए गए हैं.
देर रात बीजेपी ने शुरू किया प्रदर्शन
बीजेपी द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज कराने के बाद कांग्रेस भी बीजेपी कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज कराने की तैयारी कर रही थी, जिसकी भनक जैसे-तैसे बीजेपी के नेताओं को लग ही गई. यही वजह रही कि देर रात अचानक बीजेपी कार्यकर्ता भारी संख्या में हबीबगंज थाने पर एकत्रित हुए और थाना परिसर में ही प्रदेश सरकार और पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर प्रदर्शन किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं की मांग रही कि जिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उनकी गिरफ्तारी की जाए.
'पूरी तरह से बौखला गई है कांग्रेस'
बीजेपी जिला अध्यक्ष विकास विरानी ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को बीजेपी कार्यालय में घुसने का प्रयास किया. इस दौरान वहां पर तोड़फोड़ भी की गई. साथ ही नेताओं के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया. जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सत्ता जाने से कांग्रेस पूरी तरह से बौखला गई है. यही वजह है कि वो अपनी राजनीतिक मर्यादाओं को भी भूल गई है लेकिन बीजेपी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा की गई इस हरकत को बर्दाश्त नहीं कर सकती है. यही वजह है कि हमने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया है, लेकिन जानकारी मिली है कि प्रदेश सरकार के दबाव में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर भी पुलिस के द्वारा मामला दर्ज करने की तैयारी की जा रही है.