मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देर रात थाने पहुंचकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, कांग्रेस कार्यालय के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भोपाल में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया. जिसके बाद बीजेपी नेताओं ने थाना हबीबगंज पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया. वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा देर रात हबीबगंज थाने के बाहर धरना प्रदर्शन भी किया गया, जिसके बाद पुलिस ने रात में ही चाक-चौबंद की तैयारियां की.

Police increased security outside madhya pradesh Congress office
बीजेपी नेताओं ने किया प्रदर्शन

By

Published : Mar 19, 2020, 12:14 PM IST

भोपाल| मध्यप्रदेश में सियासी जंग में अब आक्रमकता नजर आने लगी है. प्रदेश में शीर्ष स्तर पर चल रहे सत्ता संघर्ष में अब निचले स्तर के कार्यकर्ता भी कूद पड़े हैं. बेंगलुरु में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश व्याप्त है. यही वजह है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को प्रदेश स्तर पर बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन किया तो वहीं प्रदेश की राजधानी में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पर भी प्रदर्शन किया गया. जिसके बाद बीजेपी नेताओं ने थाना हबीबगंज पहुंचकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्यालय में तोड़फोड़ और नेताओं के साथ दुर्व्यवहार को लेकर मामला दर्ज कराया. वहीं नकारी के मुताबिक गुरुवार यानि आज बीजेपी कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यालय पहुंच कर प्रदर्शन कर सकते हैं. इस वजह से पुलिस ने रात में ही चाक-चौबंद की तैयारियां कर दी है .

बीजेपी नेताओं ने किया प्रदर्शन

बुधवार को प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पर काफी देर हंगामा भी मचाया था. इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. दोनों ही राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच काफी देर तक ये विवाद चलता रहा. इसके बाद पुलिस ने इस मामले को शांत कराया था लेकिन बीजेपी नेताओं ने थाना हबीबगंज पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया. बीजेपी की शिकायत के आधार पर थाना हबीबगंज में कांग्रेस के 8 कार्यकर्ताओं पर नामजद मामला दर्ज किया गया है. इसके अलावा 30 अन्य आरोपी भी बनाए गए हैं.

देर रात बीजेपी ने शुरू किया प्रदर्शन

बीजेपी द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज कराने के बाद कांग्रेस भी बीजेपी कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज कराने की तैयारी कर रही थी, जिसकी भनक जैसे-तैसे बीजेपी के नेताओं को लग ही गई. यही वजह रही कि देर रात अचानक बीजेपी कार्यकर्ता भारी संख्या में हबीबगंज थाने पर एकत्रित हुए और थाना परिसर में ही प्रदेश सरकार और पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर प्रदर्शन किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं की मांग रही कि जिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उनकी गिरफ्तारी की जाए.

'पूरी तरह से बौखला गई है कांग्रेस'

बीजेपी जिला अध्यक्ष विकास विरानी ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को बीजेपी कार्यालय में घुसने का प्रयास किया. इस दौरान वहां पर तोड़फोड़ भी की गई. साथ ही नेताओं के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया. जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सत्ता जाने से कांग्रेस पूरी तरह से बौखला गई है. यही वजह है कि वो अपनी राजनीतिक मर्यादाओं को भी भूल गई है लेकिन बीजेपी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा की गई इस हरकत को बर्दाश्त नहीं कर सकती है. यही वजह है कि हमने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया है, लेकिन जानकारी मिली है कि प्रदेश सरकार के दबाव में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर भी पुलिस के द्वारा मामला दर्ज करने की तैयारी की जा रही है.

पूरी तरह से बौखला गई है कांग्रेस

बीजेपी जिला अध्यक्ष विकास विरानी ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता हमारे घर में आए, तोड़फोड़ और प्रदर्शन किया. ऐसी परिस्थिति में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर किस लिहाज से मामला दर्ज किया जा रहा है, जिसका हम विरोध करने के लिए यहां एकत्रित हुए हैं और हमने पुलिस से मांग की है कि जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उनकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए.

नहीं किया गया मामला दर्ज

मामले को बढ़ता देख हालांकि पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं किया है. वहीं पुलिस के आश्वासन के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपना धरना समाप्त कर दिया है.

कांग्रेस कार्यालय पर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बढ़ते विवाद को देखते हुए देर रात कांग्रेस कार्यालय पर भारी संख्या में पुलिस की तैनाती कर दी गई है, साथ ही आने-जाने के रास्तों पर भी बैरिकेड लगा दिए गए हैं. इसके अलावा कांग्रेस कार्यालय के आसपास पुलिस चेकिंग भी बढ़ा दी गई है, किसी प्रकार की व्यवहारिक स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है. वहीं संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी की जा रही है.

कांग्रेस कार्यालय के बाहर पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

कांग्रेस कार्यालय के बाहर भी हो सकता है प्रदर्शन

राजधानी में इन हलचलों के बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी कार्यालय पर हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ विवाद के बाद बीजेपी भी कांग्रेस कार्यालय पर प्रदर्शन कर सकती है. जिस वजह से किसी भी विवादित स्थिति से निपटने के लिए पुलिस विभाग ने पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं. जानकारी के अनुसार गुरुवार को बीजेपी कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यालय पहुंच कर प्रदर्शन कर सकते हैं. इस वजह से पुलिस ने रात में ही चाक-चौबंद की तैयारियां कर दी है .

ABOUT THE AUTHOR

...view details