भोपाल।कांग्रेस जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा की गाड़ी वाले दो अंतरराज्यीय चोर गिरोह के सदस्य को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. 2 दिन पहले ही कैलाश मिश्रा की दोनों चोरों ने गाड़ी चुरा ली थी, जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने इन इन्हें गिरफ्तार किया और गाड़ी को देवास से बरामद किया.
अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, चोरी का तरीका जानकर हैरान हो जाएंगे आप - गाड़ी चोरी
पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. 2 दिन पहले इसी गिरोह ने भोपाल कांग्रेस जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा की गाड़ी भी चोरी की थी.
अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश
चोरी का अनोखा तरीका
दोनों चोर हाईटेक तरीके से गाड़ी चुराते थे. पहले तो गाड़ियों के शोरूम में जाकर गाड़ियों का ट्रायल लेते थे फिर ट्रायल लेने के बहाने गाड़ियों की डुप्लीकेट चाबी बनाते थे और जब वो गाड़ी शोरूम से बिक जाती थी तो उसी गाड़ी को वो चुरा लेते थे. क्राइम ब्रांच की मानें तो ये चोर ऐसे गिरोह से जुड़े हुए हैं जो पूरे देश में चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं.
Last Updated : Feb 22, 2020, 10:19 PM IST