भोपाल। राजधानी भोपाल में पिछले कई दिनों से वाहनों में आग लगाने वाला गिरोह सक्रिय है, करीब 15 दिन के अंदर पांच जगहों पर वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके ऊपर कार्रवाई शुरू कर दी है. भोपाल के चूना-भट्टी इलाके और गोविंदपुरा की गुटखा कंपनी सहित कई जगहों पर 12 गाड़ियों में आग लगाने की घटना को अंजाम दिया गया है, जिसके चलते पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
वाहनों में आग लगाने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ - भोपाल बदमाश गिरफ्तार
भोपाल में बीते कई दिनों से वाहनों में आग लगाने की घटना में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
दोनों आरोपी कमला नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. उसी इलाके में दोनों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया था. कोटरा में एक कार को आग लगाई थी, जबकि बीती रात करीब 12 बाइकों को आग के हवाले कर दिया था. जिसके चलते रहवासियों ने आक्रोशित होकर चक्काजाम किया. तब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया है.
डीआईजी इरशाद वली का कहना है कि एक आरोपी अभी-अभी जेल से छूटा है. उस पर एनएसए के तहत कार्रवाई की गई थी. वह आदतन अपराधी है, जबकि दूसरे आरोपी पर भी एनएसए के तहत कार्रवाई की जा रही है. दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी.