मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सहकारिता विभाग की शिकायत पर पुलिस ने हाउसिंग सोसायटी के खिलाफ किया मामला दर्ज - भोपाल न्यूज

भोपाल में सहकारिता विभाग के निरीक्षक ने पुलिस को हाउसिंग सोसाइटी पर लोगों को फर्जी दस्तावेज बनाकर मकान बेचने की शिकायत की है. जिसके बाद पुलिस मामलें की जांच में जुट गई है.

Police filed a case against housing society in Bhopal
हाउसिंग सोसाइटी पर मामला दर्ज

By

Published : Feb 19, 2020, 11:12 PM IST

Updated : Feb 19, 2020, 11:37 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश के बाद लगातार भू- माफिया और संगठित अपराधों में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में सहकारिता विभाग के निरीक्षक ने हाउसिंग सोसाइटी पर लोगों को फर्जी दस्तावेज बनाकर मकान बेचने के मामला दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

हाउसिंग सोसाइटी पर मामला दर्ज

बता दे कि सहकारिता विभाग के निरीक्षक ने शाहपुरा थाने में 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. जिसमें लगभग 4 हाउसिंग सोसायटी के 7 लोग लिप्त हैं, जिन्होंने लोगों को फर्जी तरीके से कागज बनाकर मकान बेचने का फर्जीवाड़ा किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि, जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा कर दिया जाएगा. जो लोग दोषी हैं उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

सहकारिता विभाग में कार्यरत सुधाकर पांडे ने मामला दर्ज कराया है, जिसमें आरोपियों के नाम अनीता बिष्ट, दिनेश त्रिवेदी, नरेंद्र सोनी, राम कुमार चौरसिया, संदीप राजपूत, सुमन हेमा, विष्णु प्रसाद बताया जा रहा है. जिन्होंने हाउसिंग सोसायटी बनाकर लोगों को फर्जी दस्तावेज की मदद से कमान बेचे हैं.

Last Updated : Feb 19, 2020, 11:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details