भोपाल :गुरुवार को जम्बूरी मैदान में दशहरा मैदान के पास एक अज्ञात व्यक्ति की सिर कुचली लाश मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी. लेकिन मृतक की जेब में मिली डायरी से मृतक की पहचान चंदन कहार पिता सुमरे रायसेन के रूप में हुई थी. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
25 लोगों से पुलिस ने की पूछताछ
मृतक चंदन अविवाहित था. जो अपने बहनोई जयराम के साथ रहता था, पुलिस टीम ने 25 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की और तकनीकी मदद से यह ज्ञात हुआ कि मृतक और आरोपी प्रमोद शिल्पी देर रात देशी कलारी रत्नागिरी पर साथ देखे गए थे. जिनके साथ 2 अन्य व्यक्तियों के भी साथ होने की जानकारी मिलने पर जब प्रमोद की तलाश की तो वह घर से गायब था. लेकिन जब पुलिस ने प्रमोद के दोस्तों के बारे में पूछताछ की तो आरोपी प्रमोद का भाई रेवेंद्र गौड़ और बसंत गौड़ बाइक से मकर संक्रांति पर्व पर नर्मदा स्नान को होशंगाबाद जाने पता चला. जिसके बाद पुलिस ने प्रमोद को गिरफ्तार करने में सफलता हासिलकी साथ ही उसकी निशानदेही पर रेवेंद्र और बसंत को भी गिरफ्तार कर लिया.
मजदूरी करते हैं आरोपी
आरोपी प्रमोद शिल्पी और मृतक चंदन एक ही जगह बाड़ी जिला रायसेन के रहने वाले हैं और भोपाल में सतनामी नगर में आस-पास रहकर मजदूरी करते थे. करीब 3 महीने पहले प्रमोद शिल्पी और मृतक चंदन का झगड़ा हो गया था.
• 14 जनवरी 2021 को मृतक चंदन कहार की पहचान छिपाने के चक्कर में की गई थी सिर कुचलकर हत्या
• आरोपी प्रमोद शिल्पी और मृतक चंदन कहार एक जगह वाड़ी जिला रायसेन के निवासी
• करीब 3 माह पहले आरोपी प्रमोद और मृतक का हुआ था झगड़ा, उसी का बदला लेने के मकसद से की हत्या
• झगड़े के करीब 15 दिन बाद आरोपी प्रमोद के बड़े भाई हेमंत की दुर्घटना में हुई थी मौत
• अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रूपये का था इनाम घोषित
• करीब 25 लोगों को हिरासत में लेकर की गई लगातार पूछताछ
• आरोपी हत्या कर संक्राति पर्व पर नर्मदा स्नान के लिए चले गए थे होशंगाबाद
• घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद
• साले एवं दो जीजाओं ने मिलकर की हत्या
• अपराधियों ने हत्या के पूर्व मृतक को पिलाई थी अत्यधिक शराब