भोपाल। राजधानी की टीटी नगर थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को ये कामयाबी मुखबिर की सूचना पर मिली. पुलिस ने आरोपियों के पास से चार कारें और एक बाइक बरामद की है. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा रही है.
भोपाल: पुलिस ने किया वाहन चोर गिरोह का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार - टीटी नगर थाना पुलिस
भोपाल। राजधानी की टीटी नगर थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि गिरोह के तीसरे सदस्य को गिरफ्तार कर सकें.
टीटी नगर सीएसपी ने बताया कि आरोपी पुरानी कारों को टारगेट करते थे और मास्टर चाबी बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे. आरोपी चोरी के बाद गाड़ी का रजिस्टर नंबर, इंजन नंबर और चेचिस नंबर बदल देते थे. साथ ही आरोपियों ने बताया कि यह गिरोह गाड़ियों का इस्तेमाल शराब तस्करी के लिए भी किया करते थे. पकड़े गए बदमाश पेशेवर हैं. जो विभिन्न धाराओं के तहत सजा काट चुके हैं. यह लोग लंबे समय से वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे.
सीएसपी ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों से हम पूछताछ कर रहे हैं. आरोपियों से पूछताछ के बाद ही पता लगाया जा सकता है कि इन लोगों ने और कितनी घटनाओं को अंजाम दिया है.