मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए कर रहे थे पार्टी, पुलिस हिरासत में 30 आरोपी - होटल में पार्टी

राजधानी भोपाल के एक होटल में पुलिस ने 30 लोगों को हिरासत में लिया है. कार्रवाई के दौरान आरोपी नशे में थे. आरोप है कि, इन लोगों ने कोरोना की गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए पार्टी की.

Party in hotel
होटल में पार्टी

By

Published : Aug 18, 2020, 7:10 AM IST

Updated : Aug 18, 2020, 7:23 AM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल के एक होटल में पुलिस ने 30 लोगों को हिरासत में लिया है. कार्रवाई के दौरान आरोपी नशे में थे. आरोप है कि, इन लोगों ने कोरोना की गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए पार्टी की. जिससे कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा पैदा हुआ. पुलिस ने होटल से शराब की बोतलें और कई तरह के नशीले पादार्थ भी जब्त किए हैं. फिलहाल सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जिन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है उनमें कई महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस ने आबकारी एक्ट समेत संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

होटल में पार्टी

पुलिस ने घटनास्थल से पार्टी करने वालों के पास से शराब और नशीला पदार्थ भी जब्त किया है. जिसकी पुलिस जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, कुछ लोग ग्रीन फिल्ड होटल में पार्टी कर रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने होटल में दबिश देकर लगभग 30 लोगों को हिरासत में लिया है.जिनमें होटल संचालक भी शामिल है.

Last Updated : Aug 18, 2020, 7:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details