भोपाल।सीएम शिवराज (cm shivraj) ने बड़ा ऐलान किया है. मध्य प्रदेश के दो बड़े महानगर भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली (police commissioner system) लागू होगी. सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहतर है, लेकिन महानगरों का दायरा बढ़ रहा है और जनसंख्या भी लगातार बढ़ रही है, इसलिए कानून और व्यवस्था की नई दिक्कतें पैदा हो रही हैं. उनके समाधान और अपराधियों पर नियंत्रण करने के लिए हमने फैसला लिया है कि भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू की जाएगी.
सीएम ने ऐलान कर सबको चौंकाया
सीएम शिवराज ने पुलिस कमिश्नर प्रणाली का ऐलान कर सबको चौंका दिया है. भोपाल और इंदौर में लगातार बढ़ते अपराधों को देखते हुए लंबे समय से कमिश्नर प्रणाली को लागू किए जाने की बातें होती रही हैं. इसमें आईएएस-आईपीएस आमने-सामने आते रहे हैं, लेकिन रविवार को सीएम शिवराज ने ऐलान कर दिया.
गृहमंत्री ने दिया धन्यवाद
वहीं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर व्यवस्था के लिए सीएम शिवराज को धन्यवाद देता हूं. कानून व्यवस्था सुचारु रूप से व्यवस्थित करने के लिए सीएम ने यह ऐलान किया है. कमिश्नर व्यवस्था लागू होने से दोनों महानगरों में आईटी, सोशल मीडिया, साइबर से जुड़े अपराधों पर अंकुश लग सकेगा.