भोपाल। राजधानी के कमला नगर थाना क्षेत्र के कलियासोत डैम से एक युवक की लाश मिली थी. इस मामले को पुलिस ने पानी में डूबने से मौत समझकर केस बंद कर दिया था. मृतक नितेश विश्वकर्मा के परिजनों ने कोर्ट में अपील कर केस को फिर से खुलवा दिया है.
पुलिस ने नॉर्मल डेथ समझकर बंद कर दिया था केस, कोर्ट के आदेश पर फिर खुली फाइल - Murder in Bhopal
भोपाल के कलियासोत डैम से एक युवक की लाश मिली थी, इस केस की फाइल पुलिस ने बंद कर दी थी.वहीं मृतक के परिजनों ने तीन युवकों पर हत्या के आरोप लगाए हैं, जिन्हें आरोपी बनाकर मामले की जांच की जा रही है.
फिर से खुली मर्डर केस की फाइल
कोर्ट के निर्देशानुसार धारा-302 के तहत मामला दर्ज किया गया है अब मामले की जांच फिर से की जाएगी. परिजनों ने रवि, बट्टू, अर्पित नेपाली नामक तीन युवकों पर मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने तीनों युवकों को आरोपी बनाकर जांच शुरू कर दी है.