मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अधिकारियों की नकली सील बनाकर करते थे ठगी, रंगे हाथों पुलिस ने किया गिरफ्तार - bhopal news

राजधानी में अधिकारियों की नकली सील बनाकर ठगी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने राजस्व अधिकारी, कलेक्टर, थाना प्रभारी, एसडीएम सहित कई अधिकारियों की नकली सील बनाकर ठगी करत थे.

रंगे हाथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Oct 26, 2019, 10:24 PM IST

भोपाल। राजधानी क्राइम ब्रांच पुलिस ने सील बनाने वाले तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी अधिकारियों की नकली सील बनाकर लोगों से धोखाधड़ी करके मकान व जमीन हड़प लेते थे. दरअसल आरोपियों ने राजस्व अधिकारी, कलेक्टर, थाना प्रभारी, एसडीएम सहित कई अधिकारियों की नकली सील बना ली थी. जिससे ये अपने कारनामों को अंजाम देते थे.

रंगे हाथ पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इनको पकड़ने के लिए टीम गठित की. पुलिस ने भेष बदलकर आरोपियों के पास काम करवाने पहुंची. इस दौरान आरोपियों ने कहा कि हम सभी तरह के सरकारी काम करते हैं. जिसके चलते पुलिस ने काम करवाने की रकम पूछ कर कागजों में सील लगवाई. उसी दौरान पुलिस ने इन आरोपियों को रंगे हाथ पकड़कर गिरफ्तार कर लिया.पुलिस का कहना है कि अभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद और भी बड़े खुलासे सामने आ सकते हैं. उनका कहना है कि आरोपी भोपाल के ही रहने वाले हैं. इसमें मास्टरमाइंड सैफ खान का नाम सामने आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details