भोपाल। राजधानी भोपाल में पुलिस कई क्षेत्रों में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चला रही है. इसी चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, देर शाम पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक ऐसे व्यक्ति को पकड़ा है, जिसके पास से 17 लाख 54 हजार 700 रुपए नकद बरामद किया है. पुलिस को आशंका है कि ये पैसा हवाला का हो सकता है. हालांकि, इस रकम को लेकर पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है.
वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार के पास मिले 17.54 लाख रूपए - भोपाल समाचार
वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार के पास से 17 लाख 54 हजार रुपए बरामद किया है.
हनुमानगंज थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर का कहना है कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार रोजाना विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, इस दौरान लगातार वाहनों की चेकिंग भी की जा रही है. देर शाम पुलिस ने बस स्टैंड पर चेकिंग के दौरान बाइक सवार को रोका. वाहन चेकिंग के दौरान वाहन संदिग्ध लगा तो पुलिस पूछताछ करने लगी, जिससे वो घबरा गया, इस दौरान उसका पूरा ध्यान पास रखे बैग पर ज्यादा जा रहा था, जिसे देखते हुए पुलिस ने बैग की तलाशी ली तो उसमें 17 लाख 54 हजार 700 रुपए बरामद हुए.
थाना प्रभारी ने बताया कि संबंधित व्यक्ति का नाम राजेश पाल है, जो शहर के जहांगीराबाद क्षेत्र स्थित मजार के पास भीम नगर में रहता है, इस व्यक्ति के पास वाहन से जुड़े हुए दस्तावेज भी नहीं मिले हैं, पकड़ी गई बाइक का चेचिस नंबर भी बदला गया है. पुलिस पूछताछ कर रही है, उसने कुछ लोगों के नाम भी बताए हैं.