मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तीन महीने पहले हुई डकैती का पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार, तीन अभी फरार - robbery in elderly couple's house

भोपाल के खजूरी थाना क्षेत्र के बकानिया बोरी में तीन महीने पहले वृद्ध दंपति के घर डकैती का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. जिसमें पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं तीन आरोपी अभी भी फरार है.

Police busted robbery
डकैती का पुलिस ने किया पर्दाफाश

By

Published : Jan 1, 2020, 5:14 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के खजूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बकानिया बोरी में तीन महीने पहले एक वृद्ध दंपत्ति के घर डकैती कर मारपीट का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस लगातार जांच में लगी हुई थी, जिसके चलते पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं तीन आरोपी अभी भी फरार है.

डकैती का पुलिस ने किया पर्दाफाश
बता दें मामले में पुलिस ने 9 आरोपियों के बारे में पता किया था. पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि बकानिया बोरी शासकीय स्कूल के पास एक बोलेरो खड़ी है, जिसमें 5 से 6 लोग हथियार के साथ बैठे हुए हैं. जहां पुलिस ने घेराबंदी कर दबिश दी, जिसके चलते पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से 5 तोला सोना, 500 ग्राम चांदी, साथ ही करीब 52 हजार रुपए और बोलेरो गाड़ी बरामद की है.

पुलिस का कहना है कि उन्होंने दीपावली के दो दिन बाद 11 मील पर भी एक वारदात होने के बारे में कबूला है. इस गिरोह ने मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़, ओडिशा और दूसरे राज्यों में भी इसी तरह की घटना को अंजाम दिया है. वहीं फरार तीन और आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details