मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहर में दो धोखाधड़ी के मामले पुलिस ने की जांच शुरू - भोपाल न्यूज

शहर में दो धोखाधड़ी के मामले सामने आए है. एक मामले में चिटफंड कंपनी ने लोगों से पैसे लेकर पैसे नहीं लौटाए. वहीं दूसरी ओर कारखाने में वजन नपती के दौरान तौल का वजन बढाने का मामला सामने आया है.

Govindpura Police Station
गोविंदपुरा थाना

By

Published : Mar 19, 2021, 10:46 PM IST

भोपाल।एमपी नगर इलाके में चिटफंड कंपनी द्वारा लोगों से ठगी का मामला सामने आया है. 2013 में कंपनी ने मजदूरों से दोगुना पैसे का लालच देकर पैसे लिए और 2017 में फरार हो गई. 39 शिकायतकर्ताओं की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. वहीं दूसरी ओर गोविंदपुरा थाना ने सीआईएसएफ की शिकायत पर एक धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. आरोपी भेल में जॉब प्लेट के बीच पत्थर डालकर वजन बढाने का काम किया करता था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

  • मजदूरों से की गई ठगी

एमपी नगर थाना पुलिस के मुताबिक मामला 2013 का है. जब एमपी नगर में रोलवैली चिटफंड कंपनी का कार्यालय था. 2013 में मजूदरों के पैसे दोगुने करने के लिए कंपनी ने लालच दिया. जिसमें कई मजदूरों ने अपनी जमा राशि इन्वेस्ट की थी. लेकिन 2017 में कंपनी का कार्यालय बंद हो गया. इसके बाद से मजदूर अपनी राशि लेने के लिए भटक रहे है. चिटफंड कंपनियों पर कार्रवाई की जानकारी मिलने के बाद मजदूर एमपी नगर थाने पहुंचे और कंपनी के खिलाफ शिकायत की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

धोखाधड़ी से सावधान! 24 घंटे में फ्रॉड के पांच मामले आए सामने

  • पत्थर डालकर वजन बढ़ाने की कोशिश

एएसपी राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि सीआईएसएफ की ओर से एक आरोपी को भेल से पकड़ा गया. इसके बाद गोविंदपुरा थाने में शिकायत की गई थी. सीआईएसएफ ने बताया कि भेल में एक व्यक्ति जॉब प्लेट की सप्लाई करता है. कारखाने में वजन नपती के दौरान पाया गया कि वह जॉब प्लेट के बीच में पत्थर रखकर वजन बढ़ा दिया करता था. इससे जॉब का वजन ज्यादा आता था. वहीं जिस ड्राइवर को डिलीवरी करनी थी. वह भी नहीं आया थाय ऐसे में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details